मिस पूजा का नया गाना मेहंदी रिलीज हुआ है। ये एक लोक गीत का नया वर्जन है जिसमें नए बोल और धुन फिट की गई हैं। वैसे ये रीमिक्स निराश नहीं करता है और वेडिंग सीजन में इसे काफी पसंद भी किया जाएगा। गाने के बोल याद ने दिए जबकि इसका म्यूजिक DJ ksr ने कंपोज किया है। गाने के वीडियो में लीड जोड़ी अमनदीप सिंह और इशिता गुप्ता की है। वहीं मिस पूजा का अंदाज भी वीडियो में दिख रहा है। गिद्दे के जो शॉट्स इस्तेमाल किए गए हैं, उससे वीडियो और बेहतर लग रहा है। गाने पर टिक टॉक वीडियो भी बना सकते हैं।