लाइव टीवी

Punjabi New Song: दोस्तों के साथ पुराने दिनों के याद में डूबे पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला, देखें वीडियो

Updated May 06, 2020 | 11:21 IST |

Kulwinder Billa New Song: सिंगर कुलविंदर बिल्ला एक ऐसा नाम है जिन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं और उन गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला है। अब उनके नये गाने '97 दे यार' को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Loading ...

Kulwinder Billa New Song: पंजाबी गानों के लिए मशहूर सिंगर कुलविंदर बिल्ला के गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। अक्सर फैन्स हर पार्टी और फंक्शन में इन गानों पर झूमते नजर आते हैं। फिलहाल, कुलविंदर बिल्ला एक नया गाना लेकर आए हैं जिसे पंजाबी गोनो को पसंद करने वाले लोग खूब देख रहे हैं। गाने का टाइटल है- '97 दे यार'। गाने के नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गाना दोस्तों पर आधारित है। जी हां, गाने में कुलविंदर बिल्ला अपने पुराने दोस्तों को फेसबुक से ढूंढते हैं, उनसे मिलते हैं और फिर से अपने बचपन के हसीन लम्हों को साथ बैठकर एंजॉय करते हैं। गाने के वीडियो में कुलविंदर बिल्ला फेसबुक को धन्यवाद करते नजर आते हैं कि इसके जरिए ही वो अपने सभी दोस्तों से मिल पाए हैं, जिन्हें उन्होंने बीते सालों में हर खुशी और गम में याद किया है। बता दें कि इस खूबसूरत गाने को कुलविंदर बिल्ला ने गाया है और इसके बोल मैट शेरॉन वाला ने लिखे हैं। गाने का संगीत द बॉस का है। हालिया रिलीज इस गाने को अब तक 5,371,355 बार देखा जा चुका है और लागतार इसके व्यूज बढ़ रहे हैं।