लाइव टीवी

New Punjabi song 2020: सिंगर राजवीर जवांदा का गाना 'पंजाबन' हुआ वायरल , मिले 25 लाख से भी ज्यादा व्यूज

Updated Mar 20, 2020 | 21:10 IST |

New Punjabi song 2020: सिंगर राजवीर जवांदा का 'पंजाबन' गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Loading ...

New Punjabi song 2020: पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा एक नया पंजाबी गाना लेकर आए हैं। पंजाबी गानों से दर्शकों को दिवाना बनाने वाले राजवीर जवांदा के इस गाने का टाइटल 'पंजाबन' है।

'पंजाबन' गाने के बोल बेहद ही खूबसूरत हैं तो वहीं इसका म्यूजिक भी काफी शानदार है। पंजाबी गानों के शौकिन दर्शक इस गाने को सुनते ही झूम उठते हैं। गाने को खुद राजवीर जवांदा ने गाया है।

इस पंजाबी गाने के लिरिक्स बाबला विर्क ने लिखा है। हाल ही रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 25,99,294 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, यूट्यूब पर इसके व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।