लाइव टीवी

Indian Railway Alert : इंटरलॉकिंग की वजह से सोमवार से डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले पढ़ें सूची

Updated Apr 11, 2022 | 21:07 IST

Indian Railway Alert : रांची समेत कई शहरों के रेल यात्रियों को सोमवार से परेशानी उठानी पड़ सकती है। रेल कार्यों की वजह से रांची रेल मंडल ने ट्रेनों को रद्द किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
रांची में डेढ़ दर्जन ट्रेनें रद्द
मुख्य बातें
  • नन-इंटरलॉकिंग के कारण रांची रेल मंडल में बढ़ी यात्रियों की मुश्किल
  • हटिया तक जाने वाली पैसेंजर-एक्सप्रेस रांची तक ही जाएगी
  • 11-15 तक प्रभावित रहेंगी ये गाड़ियां

Indian Railway Alert :  नन-इंटरलॉकिंग संबंधित काम के कारण रांची रेल मंडल ने दो ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्री सुविधा को देखते हुए कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का भी निर्णय लिया गया है। इसकी सूची भी रेल मंडल की ओर से जारी की गई है। हटिया यार्ड के उन्नयन के लिए सोमवार से 15 अप्रैल तक नन-इंटरलॉकिंग की गई है। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस दोनों शामिल हैं। दो ट्रेनें जिसमें हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस शामिल है, 11 से 15 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। नन-इंटरलॉकिंग हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के कारण किया जा रहा है।

शॉर्ट टर्मिनेट की गई है कई ट्रेन
नन-इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। जिसके कारण वे अपनी पूरी दूरी तय नहीं कर पा रही हैं। कई ट्रेनें जिनका लास्ट स्टॉपेज हटिया होता है, वे रांची तक ही यात्र कर पाएंगी। नन-इंटरलॉकिंग के कारण पटना-हटिया एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या - 18621 ) 10 एवं 13 अप्रैल को, राउरकेला- बर्धमान-हटिया पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या- 03503 ) 11 से 15 अप्रैल तक, गोरखपुर -हटिया मौर्य एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 15028 ) 10 से 14 अप्रैल तक, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 18623 )10 से 14 अप्रैल तक एवं हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 18615 ) 10 से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही जाएगी।

हटिया जाने वाली अन्य शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें
हटिया पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या 08150 ) 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर बालसिरिंग तक एवं टाटानगर-हटिया पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या- 08195 ) 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर नामकुम तक ही जाएगी।

शॉर्ट ऑरिजिनेट हो हटिया के बदले रांची से चलने वाली ट्रेनें
हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 15027 ) 11 से 15 अप्रैल तक, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 18624 )11 से 15 अप्रैल तक; हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 18616 ) 11 से 15 अप्रैल तक, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 18626 ) 11 से 15 अप्रैल तक एवं हटिया-बर्धमान पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या- 03504 )11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी। हटिया-पटना एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या- 18622 ) 12 अप्रैल एवं 14 अप्रैल को हटिया के स्थान पर रांची से प्रस्थान करेगी।


हटिया से चलने वाली अन्य शॉर्ट ऑरिजिनेट ट्रेनें
हटिया-राउरकेला पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या- 08149 )11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर बालसिरिंग से प्रस्थान करेगी एवं हटिया-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ( ट्रेन संख्या- 08196 ) 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर नामकुम से प्रस्थान करेगी।

अन्य ट्रेनों में बदलाव नहीं
इन ट्रेनों के अलावा हटिया स्टेशन से संचालित एवं गुजरने वाली अन्य सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूर्ववत चलेंगी।

क्या है नन-इंटरलॉकिंग
इंटरलॉकिंग को यदा-कदा सुनने-देखने को मिल जाता है। लेकिन नन-इंटरलॉकिंग की जानकारी अधिकतर लोगों को नहीं। रेलवे के किसी भी स्टेशन या सेक्शन में नई प्रणाली चालू करने के लिए मौजूदा सिग्नलिंग उपकरण (जरूरी नहीं कि पुरानी तकनीक हो) को नष्ट करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग की जाती है। विघटन के बाद, ट्रेनों के लिए झंडे दिखाने, पथ निर्धारण आदि काम मैनुअल तरीके से किए जाते हैं।