लाइव टीवी

Ranchi: रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तीन उग्रवादी गिरफ्तार कर बरामद किए नक्सली सामान

Updated Jun 25, 2022 | 18:45 IST

राजधानी रांची तक उग्रवादियों के घुसने की साजिश को रांची पुलिस ने नाकाम कर दिया है। हालांकि इस दौरान रांची-खूंटी बार्डर पर मुठभेड़ होने से बच गई। पुलिस ने उग्रवादियों का पीछा किया और तीन उग्रवादियों को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुख्य बातें
  • रांची-खूंटी बार्डर पर पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ होते-होते बची
  • पीएलएफआई के उग्रवादियों की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश
  • पकड़े गए उग्रवादियों से तुपुदाना थाने में हो रही पूछताछ

Ranchi News: राजधानी के तुपुदाना इलाके में रांची-खूंटी बॉर्डर पर पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ होते-होते रह गई। मिली जानकारी के अनुसार रांची के तुपुदाना थाना इलाके के गढ़शूल में पीएलएफआई के एक दस्ते के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उग्रवादियों की घेराबंदी शुरू की लेकिन उन्हें इसकी भनक लग गई। इसके बाद उग्रवादी भागने लगे, पुलिस की टीम ने उग्रवादियों का पीछा कर तीन उग्रवादियों पकड़ लिया है। फिलहाल सभी से तुपुदाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार उग्रवादियों ने लेवी वसूली के नए तरीकों पर भी प्लान तैयार किया जा रहा था। इसके साथ ही पकड़े गए उग्रवादियों के पास व्यवसायियों की लिस्ट भी तैयार थी जो इनके द्वारा रेकी कर तैयार की गई थी जिनसे इन्हें लेवी वसूलने की जिम्मेदारियां मिली थी। उसके लिए इनके पास पर्चा भी मौजूद था जिसकी मदद से ये लेवी के लिए व्यवसायियों तक मैसेज भेजने वाले थे।

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए कई उग्रवादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची खूंटी बॉर्डर के पास स्थित गढ़शूल में पीएलएफआई उग्रवादी लगभग 25 की संख्या में जमा हुए थे, सभी किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करने की योजना बना रहे थे, ताकि वहां से लेवी की वसूली की जा सके। लेकिन उससे पहले ही उग्रवादियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिल गई थी। जिसके बाद रांची के सीनियर पुलिस अधिक्षक के द्वारा बनाई गई टीम ने उग्रवादियों की घेराबंदी शुरू की हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर कई उग्रवादी फरार होने में कामयाब हो गए हैं। पुलिस ने तीन उग्रवादियों को घने जंगलों में खदेड़ कर पकड़ लिया है।

हथियार नहीं हुए बरामद

जानकारी के लिए बता दें जिस स्थान पर उग्रवादियों के दस्ते ने अपना ठिकाना बनाया हुआ था, छापेमारी के दौरान वहां से भारी मात्रा में पिट्ठू और रोजमर्रा की वस्तुएं बरामद हुई हैं। हालांकि मौके से कोई भी हथियार अभी तक पुलिस को नहीं मिल सका है। रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ तो नहीं हुई लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया गया है। 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है और तीनों से पूछताछ की जा रही है।