लाइव टीवी

तुला वार्षिक राशिफल 2020: इस साल आएगा बड़ा बदलाव, लेकिन इन न‍ियमों का रखें ध्‍यान

Updated Dec 31, 2019 | 14:17 IST

Tula Rashi Varshik Rashifal 2020 (Libra Yearly Horoscope):तुला राशि वालों के लिए 2020 बहुत अच्‍छा समय लेकर आ रहा है। खासतौर पर विदेश जाने वालों के ल‍िए बड़ी सफलता इंतजार कर रही है।

Loading ...
तुला वार्षिक राशिफल 2020: जनवरी तथा मार्च के महीने में कोई ऑपरेशन भी हो सकता है।

Tula Rashi Varshik Rashifal 2020 (Libra Yearly Horoscope): राशिचक्र में तुला राशि को मोहकता का प्रतीक माना गया है। इसका स्‍वामी ग्रह शुक्र होता है ज‍िसके चलते  तुला राशि के जातकों को बनने संवरने, संगीत, चित्रकारी और बागवानी जैसे शौक होते हैं। ये लोग वाद-व‍िवाद से दूर रहना पसंद करते हैं। तुला राशि के लोग आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं और बेहद क्र‍िएट‍िव भी। ऐसे लोग राजनीति तथा प्रशासनिक सेवा में भी काफी आगे बढ़ते हैं। मैनेजमेंट के फील्‍ड में भी इनका दबदबा रहता है। एक बार दोस्‍ती करने के बाद तुला राश‍ि वाले अच्‍छे मित्र साब‍ित होते हैं। साल 2020 इनके लिए बड़े बदलाव लाने वाला रहेगा। इस राशि का वार्षिक राशिफल निम्नवत है

तुला वार्षिक हेल्थ राशिफल 2020:  यदि आप हृदय रोग या शुगर से प्रभावित हैं तो सावधान रहिएगा।यदि कुंडली में ग्रह स्थिति तथा महादशा अच्छी स्थिति में है तो डरने की कोई बात नहीं है। 15 जून से जुलाई तक का समय हेल्थ के प्रति एलर्ट रहने का है। नेत्र का ऑपरेशन हो सकता है।

तुला वार्षिक करियर राशिफल 2020: जॉब में उन्न्नति ही उन्नति है।15 अप्रैल के बाद जॉब चेंज करने का सुंदर अवसर मिलेगा। मार्च से 15 जून तक प्रोन्नति के अवसर मिलेंगे।आफिस की तरफ से फरवरी,मई या अगस्त में विदेश जाने का अवसर मिलेगा।फ़िल्म फील्ड के जातक तो बहुत ही सफल रहेंगे। यदि आप विदेश में करियर बनाना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए बहुत ही श्रेयष्कर है। यह वर्ष आपको अच्छा परिणाम देगा।

तुला वार्षिक लव लाइफ राशिफल 2020: लव लाइफ थोड़े संघर्ष के बाद सफल रहेगी।मार्च का महीना थोड़ा परेशानी उत्पन्न कर सकता है।एक दूसरे के विचारों को जानें तथा सम्मान करें। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

तुला वार्षिक आर्थिक राशिफल 2020: इस वर्ष धन का व्यय अच्छे कार्यों में होगा।इस वर्ष धन की प्राप्ति होनी चाहिए। कोई जमीन या अचल संपत्ति खरीद सकते हैं।शनि धन का व्यय रोग में करा सकता है।15फरवरी से जून तक जाँब में प्रोन्नति से आय बढ़ेगी। व्यवसाय सफल रहेगा।इस वर्ष धन प्राप्ति का विशेष योग है। व्यवसाय में खूब सफलता मिलेगी।

शुभ समय-  आर्थिक दृष्टि जे मार्च से जुलाई तथा फिर सितम्बर से दिसम्बर तक का समय शानदार है। यूरिन प्रॉब्लम आ सकती है। जनवरी तथा मार्च के महीने में कोई ऑपरेशन भी हो सकता है।

उपाय- प्रत्येक शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करें।सुगंधित इत्र का प्रयोग करें। हीरा या ओपल धारण करें।पीपल की पूजा करें।शुक्र के बीज मंत्र का जप करें।प्रत्येक शुक्रवार को किसी गरीब अंधे व्यक्ति को भोजन कराएं।  सफेद गाय पालें। गौशाला में गो सेवा करते रहें।

Aaj Ka Rashifal- Get Today's Rashifal In Hindi, Daily Rashifal, Dainik Rashifal today horoscope, and Daily Zodiac Forecast for every Zodiac Sign at Times Now Navbharat