लाइव टीवी

कन्या वार्षिक राशिफल 2020: इस मंत्र का जाप लगाएगा बेड़ा पार, जानें क्‍या लेकर आएगा ये साल

Updated Dec 31, 2019 | 14:55 IST

Kanya Rashi Varshik Rashifal 2020 (Virgo Yearly Horoscope 2020): बुध की राश कन्‍या के लोग मीठ बोलने वाले होते हैं। इस साल करियर के फील्‍ड में ये लोग अच्‍छा काम करेंगे। हालांकि सेहत थोड़ा परेशान करेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
कन्या वार्षिक राशिफल 2020: राजनीतिज्ञों के लिए मार्च से अक्टूबर तक का समय उन्नतिकारक है।

Kanya Rashi Varshik Rashifal 2020 (Virgo Yearly Horoscope 2020): राश‍ि चक्र में कन्या राशि को छठा स्‍थान द‍िया गया है और इसका स्वामी ग्रह है बुध। कन्‍या राशि के जातक अपने मृदु व्‍यवहार के ल‍िए जाने जाते हैं। मुलाकात पर शुरुआत में ये लोग आपको संकोची और शर्मीले लगेंगे लेकिन दोस्‍ती होने पर ये खुलकर बात करते हैं। बुध के प्रभाव के चलते ये लोग कुशाग्र बुद्ध‍ि वाले होते हैं। बैंकिंग, मैनेजमेंट, मीडिया, टीचिंग, लॉ तथा मेडिकल फील्ड में कन्‍या राश‍ि वालों का दबदबा रहता है। कन्‍या राश‍ि की दोस्‍ती खासतौर पर तुला,वृष,मकर तथा कुम्भ से होती है। पन्‍ना पहनना इस राश‍ि के लोगों के ल‍िए शुभ रहता है। वर्ष 2020 का कन्या राशि का राशिफल निम्नवत है-

  1. कन्या वार्षिक हेल्थ राशिफल 2020:  इस वर्ष स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा।स्किन प्राब्लम आ सकती है।मार्च,जून तथा नवम्बर का महीना सचेत रहने का है।फरवरी तथा जून के महीने में स्वास्थ्य की समस्या से प्रभावित रह सकते हैं। इस वर्ष आप शनि की ढैया से मुक्त रहेंगे।
  2.  कन्या वार्षिक करियर राशिफल 2020: छात्र प्रगति करेंगे।प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।तकनीकी तथा प्रबंधन फील्ड के छात्र बहुत ही सफल रहेंगे।जाँब में उन्नति ही उन्नति है।विदेश जा सकते हैं। मार्च स 15 मई तथा फिर 15 जून से नवम्बर तक का समय प्रोन्नति या जाँब चेंज करने का है। लेखन तथा प्रिंट मीडिया का संबंध भी बुध से है। ये लोग नई उपलब्धियों से प्रसन्न रहेंगे। राजनीति तथा प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोग नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। 
  3. कन्या वार्षिक लव लाइफ राशिफल 2020: आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। 15 जनवरी से अप्रैल तक का समय प्रेम ,विवाह में बदल सकता है। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम भरे जीवन मे मई तथा जुलाई के समय थोड़ी प्राब्लम आ सकती है।
  4. कन्या वार्षिक आर्थिक राशिफल 2020: जनवरी मकर संक्रांति से 16 अप्रैल तक थोड़ी व्यय की व्यवस्था रहेगी। मई से जुलाई तक का समय धन प्राप्ति के लिए बेहतर समय है। इस वर्ष अपना मनपसंद वाहन खरीद सकते हैं। मार्च से नवम्बर तक धन का निवेश जमीन या मकान में कर सकते हैं। अक्टूबर के बाद का समय और भी बेहतर आर्थिक उन्नति देगा।
  5. शुभ समय-  आपका यह वर्ष बहुत अच्छा है।अप्रैल से नवम्बर तक कई बड़े कार्य करेंगे।जनवरी तथा फरवरी संघर्ष का समय है।छात्रों के लिए मार्च से जून तक का समय बेहतर है। राजनीतिज्ञों के लिए मार्च से अक्टूबर तक का समय उन्नतिकारक है।

उपाय- श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें। यदि आप प्रतिदिन प्रातः ब्रम्ह मुहूर्त में श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करते हैं तो सभी प्रकार के भय तथा कष्टों से मुक्ति मिलेगी। प्रत्येक बुधवार को गो माता को पालक खिलाएं।श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।मूंग की दाल का दान करें।पन्ना धारण करें। बहते जल में धनिया प्रवाहित करें।

Aaj Ka Rashifal- Get Today's Rashifal In Hindi, Daily Rashifal, Dainik Rashifal today horoscope, and Daily Zodiac Forecast for every Zodiac Sign at Times Now Navbharat