लाइव टीवी

Cake Recipe: चंद मिनटों में घर पर बनाएं बच्‍चों के लिये ओरियो केक, जानें विधि

Updated Dec 19, 2019 | 07:00 IST |

Oreo Cake Recipe: अगर आपके बच्‍चों को ओरियो कुकीज बेहद पसंद हैं तो आप बता दें कि इसे बनाना बेहद आसान है। यह केक मात्र 4 सामग्रियों से तैयार होता है। देखें इसकी रेसिपी...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
oreo cake

क्रिसमस यानि बड़ा दिन नजदीक आने वाला है तो ऐसे में अगर आप अपने बच्‍चों को केक बना कर सरप्राइज देने की तैयारी कर रही हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं। आज हम आपको ओरियो बिस्‍कुट से बनने वाले केक के बारे में बताएंगे। यह केक मात्र 4 सामग्रियों के साथ मिल कर बनाया जा सकता है।

वैसे तो आप इसे ओवन में बना सकती हैं पर अगर आपके पास यह सुविधा नहीं है तो आप इसे कुकर में भी बना सकती हैं। तो अगर आपके बच्‍चों को चॉकलेट खाना बेहद पसंद है तो आप इस केक का आनंद जरूर लें। यहां देखें रेसिपी... 

ओरियो केक रेसिपी 

सामग्री- 

  • 12 ओरियो कुकीज
  • 1 चम्मच पाउडर शक्‍कर 
  • 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1 कप दूध

केक बनाने की विधि- 

  • एक ब्लेंडर में ओरियो कुकीज को डालें और क्रश करें। अब दूध, चीनी, बेकिंग पाउडर डालें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। 
  • दूध की मात्रा को अपने हिसाब से एडजस्‍ट करें। केक का बैटर न तो पतला और न ही ज्‍यादा टाइट होना चाहिये। 
  • फिर एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल लें और उसमें केक का बैटर डालें। इसे माइक्रोवेव में 4-5 मिनट के लिए हाई तापमान पर बेक करें या फिर तब तक बेक करें जब तक कि आपकी चाकू इसमें से बिना चिपके बाहर न निकल आए।    
  • केक बनने के बाद उसे क्रीम और नट्स के साथ गार्निश कर के सर्व करें। 

इस डेजर्ट रेसिपी को आप बर्थडे, ऐनिवर्सरी या फिर बच्‍चों की मात्र खुशी के लिये भी बना सकती हैं। यह खाने में उतना ही टेस्‍टी लगता है जितना कि खुद ओरियो बिस्‍किट।