लाइव टीवी

Paneer Recipes: पनीर के एक अलग स्‍वाद के ल‍िए बनाएं स्‍टफ्ड मसाला पनीर, देखें इस चटकारेदार रेस‍िपी का वीड‍ियो

Recipe, paneer recipes, paneer special recipes, stuffed masala paneer, party food, indian food recipes, spicy paneer recipes in hindi
Updated Aug 01, 2021 | 15:11 IST

Paneer Recipes: पनीर का कोई खास स्‍वाद लेना चाहते हैं तो स्‍टफ्ड मसाला पनीर आजमाएं। इसकी रेस‍िपी आप यहां देख सकते हैं।

Loading ...

पनीर के शौकीन लोगों के ल‍िए शानदार रेस‍िपीज की कमी नहीं है। शाही पनीर,  इस कड़ी में आप स्‍टफ्ड पनीर भी बना सकते हैं। पनीर का ये स्‍वाद आप पराठा, पूड़ी आद‍ि के साथ ले सकते हैं, वहीं ट‍िफ‍िन और पार्टी में भी ये बेहतरीन स्‍वाद का ऑप्‍शन रहेगा। इस रेस‍िपी को आसानी से घर में बना सकते हैं। बस कुक‍िंग में पनीर को बहुत ध्‍यान से ह‍िलाना है। पनीर चुनते समय ध्‍यान दें क‍ि ये ताजा हो और इससे महक न आ रही हो।