लाइव टीवी

AWES Recruitment 2022: आर्मी स्‍कूल के लिए निकाली गई शिक्षकों की बंपर भर्ती, 8700 पदों पर होंगी नियुक्तियां

Updated Jan 23, 2022 | 00:08 IST

AWES Recruitment 2022: देशभर में मौजूद करीब 136 आर्मी स्‍कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्तियां निकाली गई है। इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। इसके पहले रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा।

Loading ...
AWES Recruitment 2022
मुख्य बातें
  • आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने निकाली भर्ती
  • ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट' के लिए पंजीकरण जारी
  • टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की होगी भर्ती

AWES Recruitment 2022: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी की ओर से आर्मी पब्लिक स्कूल के लिए शिक्षकों की बंपर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत 8700 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इसके लिए Indian Army Bharti अधिसूचना प्रकाशित किया गया है। यह भर्ती महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। इच्‍छुक एवं योग्‍य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवोदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 है। 

वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने पूरे भारत में आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 'ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट' के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजीकरण प्रक्रिया 07 जनवरी से शुरू हो गई है और 28 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। इस प्रक्रिया के जरिए देशभर में मौजूद 136 आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) में तैनाती की जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन 

  • आवदेन के लिए सबसे पहले awesindia.com पर विजिट करें
  • अपना पंजीकरण पूरा करें, यदि पहले से नहीं किया गया है
  • नौकरी के लिए आवेदन करें, जिसे आप आवेदन करना चाहते हैं
  • अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंट आउट लें

योग्‍यता 
आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी इन स्कूलों में रिक्त पदों पर प्राथमिक शिक्षक (स्नातक), प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर (पीजीटी) शिक्षकों की भर्ती करेगी।
पीजीटी शिक्षक - उम्मीदवारों को बी.एड योग्यता प्राप्त होनी चाहिए और न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
टीजीटी शिक्षक - उम्मीदवारों को बी.एड योग्य होना चाहिए और न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
पीआरटी टीचर्स- बी.एड/दो वर्षीय डिप्लोमा स्नातक और न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।