लाइव टीवी

BECIL Recruitment 2021: बीईसीआईएल में 10वीं से परास्नातकों तक के लिए 162 पदों पर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Updated Aug 19, 2021 | 17:34 IST

BECIL Recruitment 2021: रोजगार से जुड़ी बड़ी खबर आई है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिस पर 10वीं से लेकर परास्नातक आवेदन कर सकते है।

Loading ...
बीईसीआईएल में 162 पदों पर नौकरी (i-stock)
मुख्य बातें
  • ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने 162 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
  • इन पदों पर 10वीं से लेकर परास्नातक तक आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार becil.com के माध्यम से 22 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

BECIL Recruitment 2021: Broadcast Engineering Consultants India Limited (BECIL) ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इनमें सीनियर रिसर्च फेलो, रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर, साइंटिस्ट, बायोमेडिकल इंजीनियर, पीआरओ, असिस्टेंट प्रोफेसर इत्यादि शामिल हैं। पदों की कुल संख्या 162 है, जिन पर ऑनलाइन आवेदन ​मान्य होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2021 है।

BECIL Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें

उम्मीदवार becil.com या becilregistration.com पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

BECIL Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

Scientist E (Integrated Translational Molecular Biology) पद पर 50 वर्ष तक के उम्मीदवार जबकि अन्य सभी पदों पर 45 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

BECIL Recruitment 2021 Notificaton - नोटिफिकेशन कैसे देखें

  1. नोटिफिकेशन के लिए सबसे पहले बीईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर Career पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको Vacancies बटन पर क्लिक करना होगा।
  4. यहां आपको Advt No. 74 के लिए View Detail पर क्लिक करना होगा।

BECIL Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

  • सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपये
  • एससी/ एसटी वर्ग के लिए 450 रुपये
  • एक्स सर्विसमैन के लिए 750 रुपये
  • महिलाओं के लिए 750 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस/विकलांग वर्ग के लिए 450 रुपये

BECIL Recruitment 2021 Salary - वेतनमान

वेतनमान पदों के अनुसार अलग अलग है। शुरुआत 15492 से है जबकि अधिकतम 75000 रुपये तक मिलेगा।