लाइव टीवी

Bihar Police SI Mains Admit Card 2022: बिहार पुलिस एसआई मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Updated Apr 05, 2022 | 15:55 IST

Bihar Police SI Mains Admit Card 2022: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन, BPSSC ने बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर / सार्जेंट के पद के लिए होने वाली मुख्‍य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनालेड कर सकते हैं।

Loading ...
Bihar Police SI Mains Admit Card
मुख्य बातें
  • प्रीलिम्‍स क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार मेंस एग्‍जाम में लेंगे हिस्‍सा
  • जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करके उम्‍मीदवार कर सकते हैं लॉगिन
  • मुख्‍य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 को होगा

Bihar Police SI Mains Admit Card 2022: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन, BPSSC ने बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर / सार्जेंट के पद के लिए होने वाली मुख्‍य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने हॉल टिकट बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहे तो डायरेक्‍ट लिंक के जरिए भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्‍य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 को होगा। 

बिहार पुलिस एसआई व सार्जेंट के लिए होने वाली मुख्‍य परीक्षा में वे उम्‍मीदवार हिस्‍सा ले सकेंगे जिन्‍होंने प्रारंभिक परीक्षा में क्‍वालिफाई किया हो। प्रीलिम्‍स एग्‍जाम का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया गया था। जबकि बीपीएसएससी ने इसके परिणाम की घोषणा 2 फरवरी 2022 को की थी। जिसमें कुल 47900 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। ऐसे उम्‍मीदवार मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर / सार्जेंट के पद के लिए मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।”
  • एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।”
  • पंजीकरण आईडी, प्रीलिम्स रोल नंबर या मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपका बिहार पुलिस एसआई मेन्स 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट रखें। 

Check direct link to download admit card

जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती 
पहले जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2213 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें से 1998 रिक्तियां पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 215 रिक्त पद सार्जेंट पदों के लिए हैं। इस साल, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग 24 अप्रैल, 2022 को मेन्स परीक्षा आयोजित करेगा।