- आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
- 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं
- आवेदक की आयु 31 से 47 वर्ष होनी चाहिए
BPSC Head Master Recruitment 2022: सरकारी स्कूल में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत हेड मास्टर्स के लिए 6 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और एजुकेशन डिग्री वाले उम्मीदवार बीपीएससी भर्ती 2022 के लिए पात्र हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 यानि आज से शुरू होंगी। इच्छुक एवं योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट onlinebosc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2022 है।
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कुल 6439 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सामान्य के लिए 2571, ईडब्ल्यूएस के 639, ओबीसी 769, ईबीसी 1157, ई.पू. महिला 192, अनुसूचित जाति के 1027 और एसटी के 66 पद भरे जाएंगे। आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
- उम्मीदवार भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड/बी.ए.एड./बी.एससी. ईडी की डिग्री होनी चाहिए।
- 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए आयोजित 'शिक्षक पात्रता परीक्षा' में उत्तीर्ण होना चाहिए। ।
- बीपीएससी हेड मास्टर पद के लिए आवेदन करने वाले की आयु 31 से 47 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य / ओबीसी / अन्य राज्य के आवेदकों के लिए यह शुल्क 750 रुपए है। एससी / एसटी / पीएच के लिए यह 200 रुपए है। वहीं महिला उम्मीदवार (बिहार डोम।) के लिए यह शुल्क 200/ रुपए निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
हेड मास्टर पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों की ओर से हासिल किए गए उच्चतम अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसमें किसी तरह का कोई इंटरव्यू नहीं होगा।