लाइव टीवी

CECRI Recruitment 2021: केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान में टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पद खाली

Updated Aug 31, 2021 | 17:06 IST

CECRI Recruitment 2021: सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी सहायक और तकनीशियन के 54 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

Loading ...
CECRI Recruitment 2021: CSIR-असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पद (i-stock)
मुख्य बातें
  • सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पद खाली हैं।
  • उम्मीदवार इन पदों पर 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • बीएससी पास ​और डिप्लोमाधारक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CECRI Recruitment 2021: CSIR–Central Electrochemical Research Institute ने टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इन पदों की कुल संख्या 54 है, जिन पर 27 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। बता दें, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को निर्धारित पते पर भेजना होगा।

CECRI Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

अलग अलग फील्ड या ट्रेड में टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी, ऐसे में पोस्ट कोड के अनुसार योग्यता दी गई है। ज्यादातर पदों पर बीएससी जबकि कुछ पदों पर डिप्लोमाधारक आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार नोटिफिकेशन देखें।

CECRI Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार cecri.res.in पर जाएं।
  2. यहां Opportunities पर क्लिक करें।
  3. फिर Recruitment of Technical Assistants and Technicians (Advt. No.02/2021) पर क्लिक करें।
  4. अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको न सिर्फ नोटिफिकेशन (Detailed Advertisement) के लिए लिंक मिलेगा, बल्कि टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर अप्लाई के लिए भी लिंक मिलेगा।

CECRI Recruitment 2021​ Apply Online - आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार पहले cecri.res.in पर जाकर 27 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें, इसके बाद प्रिंटआउट के साथ मांगे गए दस्तावेजों को लेकर 27 अक्टूबर तक निर्धारित पते पर भेजें-
  • द कंट्रोलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, सीएसआईआर-सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कैरईकुडी  - 630003, तमिलनाडु

Vacancy Details for CECRI Recruitment 2021

  • टेक्निकल असिस्टेंट: 41 पद
  • टेक्नीशियन: 13 पद

CECRI Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 27 सितंबर, 2021 के आधार पर की जाएगी।

CECRI Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूडी /महिला /सीएसआईआर कर्मचारियों के लिए आवेदन निशुल्क है।

CECRI Recruitment 2021 Emoluments - वेतनमान

  • टेक्निकल असिस्टेंट: 50,448 रुपये प्रतिमाह
  • टेक्नीशियन: 28,216 रुपये प्रतिमाह

CECRI Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन स्किल/ ट्रेड/ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।