लाइव टीवी

CSPHCL Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में 10वीं पास की बंपर भर्ती, लाइनमैन के 1500 पद खाली, तुरंत करें अप्लाई

Updated Sep 02, 2021 | 19:30 IST

CSPHCL Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने लाइनमैन पदों पर क्षेत्रानुसार विज्ञापन निकाला है। इन पदों की कुल संख्या 1500 है, जिन पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे।

Loading ...
CSPHCL Recruitment 2021: लाइनमैन के 1500 पदों पर बंपर भर्ती
मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकाली है।
  • जारी विज्ञप्ति के तहत लाइनमैन के 1500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
  • उम्मीदवार cspdcl.co.in वेबसाइट से 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

CSPHCL Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने लाइनमैन पदों पर क्षेत्रानुसार विज्ञापन निकाला है। इन पदों की कुल संख्या 1500 है, जिन पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। जारी विज्ञप्ति के तहत अंबिकापुर क्षेत्र के लिए 162 पद, जगदलपुर क्षेत्र के लिए 138 पद और रायपुर बिलासपुर रायगढ़ क्षेत्र के लिए 1200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2021 है।

CSPHCL Recruitment 2021 (1500 Posts) Attendant Lineman Online Application

Details of Vacancy - पदों का विव​रण

लाइन अटेंडेंट – 1500 पद

  • अंबिकापुर – 162 पद
  • जगदलपुर – 138 पद
  • रायपुर बिलासपुर रायगढ़ – 1200 पद

CSPHCL Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

CSPHCL Recruitment 2021 (1500 Posts) के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है।

CSPHCL Recruitment 2021 Notification and How to Apply - नोटिफिकेशन और आवेदन

  1. उम्मीदवार cspdcl.co.in पर जाएं।
  2. फिर बाएं तरफ Recruitment पर क्लिक करें। अब तीन विज्ञापन सामने दिखाई देंगे, और इन्हीं तीनों विज्ञापन के ठीक नीचे आवेदन के लिए भी लिंक दिया गया है।
  3. बता दें, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार अलग अलग विज्ञापन निकाला गया है।

Attendant Lineman Notification - नोटिफिकेशन के लिए डायरेक्ट लिंक

CSPHCL Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष की बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2021 के आधार पर की जाएगी।

CSPHCL Recruitment 2021 Application Process - आवेदन शुल्क

अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित है।

CSPHCL Recruitment 2021 Selection Process - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।