लाइव टीवी

East Coast Railway recruitment 2022: रेलवे में निकली अप्रेंटिस की जॉब, 756 पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्‍लाई

Updated Feb 12, 2022 | 00:34 IST

East Coast Railway recruitment 2022: रेलवे भर्ती सेल ने भुवनेश्वर ने वर्कशॉप/यूनिट में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Loading ...
East Coast Railway recruitment 2022
मुख्य बातें
  • 756 पदों पर की जाएगी भर्ती
  • मेरिट के आधार पर होगा चयन
  • दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए बुलाए जाएंगे चयनित उम्‍मीदवार

East Coast Railway recruitment 2022: रेलवे भर्ती सेल, भुवनेश्वर ने वर्कशॉप/यूनिट में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 756 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2022 है। 

उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा। इसके बाद उन्‍हें दस्तावेज़/प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर स्लॉट की संख्या के बराबर, इकाईवार और श्रेणीवार एक अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाएगी। अंतिम दौर में चयनित उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। 

पात्रता मानदंड एवं आयु सीमा 
आवेदन के उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ एनसीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

इन पदों पर होगी भर्ती 
कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर, भुवनेश्वर: 190 पद
खुर्दा रोड डिवीजन: 237 पद
वाल्टेयर डिवीजन: 263 पद
संबलपुर डिवीजन: 66 पद

आवेदन शुल्‍क का करना होगा भुगतान 
आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। इस दौरान आवेदकों को एक तय भुगतान शुल्‍क को चुगाना होगा। वे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए यह शुल्‍क 100 रुपए है। जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।