लाइव टीवी

INCOIS Recruitment 2021: भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र की विज्ञप्ति जारी, 78000 रुपये तक है सैलरी

Updated Aug 26, 2021 | 12:10 IST

INCOIS Recruitment 2021: भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट साइंटफिक असिस्टेंट के पदों पर स्नातक व परास्नातक उम्मीदवारों से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं।

Loading ...
INCOIS Recruitment 2021: प्रोजेक्ट साइंटिस्ट बनने का अवसर (i-stock)
मुख्य बातें
  • भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट साइंटफिक असिस्टेंट के पद खाली हैं।
  • इन पदों पर बीएससी डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर जबकि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

INCOIS Recruitment 2021: Indian National Centre for Ocean Information Services (INCOIS) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और प्रोजेक्ट साइंटफिक असिस्टेंट के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है, INCOIS भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त निकाय है, इसके द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत ऑनलाइन आवेदन मान्य किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2021 है।

INCOIS Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

पद व पोस्ट कोड के अनुसार, निर्धारित विषयों में बीएससी से लेकर मास्टर डिग्री तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित विषयों के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार नोटिफिकेशन देखें। 

INCOIS Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार incois.gov.in पर विजिट करें।
  2. यहां होमपेज पर Vacancies पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद कई नोटिफिकेशन दिखाई दे सकते हैं, जिसमें से आपको Advt No: INCOIS/RMT/03/2021 पर क्लिक करना है, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

INCOIS Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें

INCOIS Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आप नोटिफिकेशन वाले लिंक के सामने Open बटन पर क्लिक करें, नया पेज खुलेगा, यहां आप रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

INCOIS Recruitment 2021 Age limit - आयु सीमा

जारी विज्ञप्ति के तहत अधिकतम 28/ 35/ 40 और 45 वर्ष (पद व पोस्ट कोड के अनुसार) तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

INCOIS Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

कुछ पदों पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार ​का आयोजन किया जाएगा, जबकि कुछ के लिए केवल लिखित परीक्षा के जरिये आवेदकों का चयन ​कर लिया जाएगा।

INCOIS Recruitment 2021 Salary - वेतनमान

पद व पोस्ट कोड के अनुसार वेतनमान 39000 रुपये से शुरू होकर 78000 रुपये तक निर्धारित है। एचआरए अलग दे दिया जाएगा।

नोट: पदों की संख्या अस्थाई है और यह​ भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी।