लाइव टीवी

Indian Coast Guard Admit Card 2021: इस दिन जारी होंगे इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट के एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

Updated Dec 26, 2021 | 16:16 IST

Indian Coast Gaurd Assistant Commandant Admit Card: इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट ग्रुप ए के एडमिट कार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा चार केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

Loading ...
Indian Coast Guard Recruitment
मुख्य बातें
  • इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट ग्रुप ए के एडमिट कार्ड को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।
  • कैंडिडेट्स वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • परीक्षा चार सेंटर गोवा, चेन्नई, कोलकाता और नोयडा उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी।

Indian Coast Guard AC Admit Card 2021: भारतीय तटरक्षक (Indian Cost Guard) ने असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant Grade A) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 दिसंबर 2021 को रिलीज होंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है। ये परीक्षा चार सेंटर गोवा, चेन्नई, कोलकाता और नोयडा उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह अपने प्रवेश पत्र जारी होते ही जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें।

ऐसे करें डाउनलोड (How to Download AC Admit Card 2021)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • कोस्ट गार्ड एसी एडमिट कार्ड 2021 डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी और दूसरी डिटेल सब्मिट करें। 
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

Read: Indian Coast Guard Recruitment 2021: भारतीय तटरक्षक बल की विज्ञप्ति जारी, डिप्लोमाधारक कर सकते हैं अप्लाई

ये होगा परीक्षा का पैटर्न
असिस्टेंट कमांडेंट ग्रुप ए परीक्षा में मानसिक क्षमता परीक्षण / संज्ञानात्मक योग्यता परीक्षण और चित्र धारणा और ग्रुप डिस्कशन (पीपी और डीटी) होगा। एप्टीट्यूड टेस्ट केवल अंग्रेजी में होंगे और ये मल्टीपल च्वाइस होंगे होंगे। 

ग्रुप डिस्कशन के समय उम्मीदवार अंग्रेजी में ही चर्चा करने की की कोशिश करें। हालांकि,अगर उम्मीदवार चाहे तो हिंदी में भी बात कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की दो कॉपी, अपनी नीले बैकग्राउण्ड वाली दो तस्वीर (तीन महीने से पुरानी नहीं) लेकर जाएं।