लाइव टीवी

Rail Kaushal Vikas Yojana: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भारतीय रेलवे करेगा 10वीं पास की भर्ती

Updated Sep 17, 2021 | 17:00 IST

Rail Kaushal Vikas Yojana: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भारतीय रेलवे 10वीं पास की भर्ती रहा है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तिथि जोन के अनुसार अलग अलग है।

Loading ...
Rail Kaushal Vikas Yojana: रेलवे में 10वीं पास की भर्ती (i-stock)
मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भारतीय रेलवे करेगा 10वीं पास की भर्ती करेगा।
  • इस दौरान चुनिंदा लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा, और उन्हें स्किल्ड बनाया जाएगा।
  • 18 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत, भारतीय रेलवे वर्ष 2024 तक 50,000 तकनीकी रूप से कुशल युवाओं को स्किल्ड कर रहा है। यह इस महीने सितंबर से 3,500 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित करेगा, जिन्हें रेलवे प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (Banaras Locomotive Works) रेल कौशल विकास योजना (रेल कौशल विकास योजना) के लिए नोडल अथॉरिटी है।

रेल कौशल विकास योजना 2021 योग्यता - Rail Kaushal Vikas Yojana 2021: Eligibility

उम्मीदवारों का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उन्हें भारत का स्थायी निवासी होना भी जरूरी है।

रेल कौशल विकास योजना 2021 आयु सीमा - Rail Kaushal Vikas Yojana 2021: Age Limit

रेल कौशल विकास योजना 2021 के तहत उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 अगस्त, 2021 के आधार पर की जाएगी।

रेल कौशल विकास योजना 2021 नोटिफिकेशन - Rail Kaushal Vikas Yojana 2021 Notification

  1. उम्मीदवार सबसे पहले nr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर आप News and Recruitment Info नाम के बटन पर क्लिक करें।
  3. अब नए ऑप्शन खुलेंगे, इसमें सबसे नीचे 'रेल कौशल विकास योजना' पर क्लिक करें।
  4. यहां चार ऑप्शन आएंगे, अमृतसर, गाजियाबाद, जगाधरी (हरियाणा) और लखनऊ 
  5. इन चार ऑप्शन में से आप गाजियाबाद, जगाधारी के लिए आवेदन कर सकते है, बाकी जोन के लिए अंतिम तारीख निकल चुकी है।
  6. अब आप गाजियाबाद या जगाधरी (हरियाणा) जोन पर क्लिक करें। 
  7. फिर एप्लीकेशन फॉर्म और नोटिफिकेशन दोनों देखा जा सकता है।

गाजियाबाद जोन के लिए आखिरी तारीख 23 सितंबर जबकि जगाधरी (हरियाणा) जोन के लिए 25 सितंबर, 2021 है।

रेल कौशल विकास योजना 2021 चयन प्रक्रिया - Rail Kaushal Vikas Yojana 2021 Selection Process

शॉर्टलिस्ट किए गए आवदेकों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।