लाइव टीवी

LNMU Recruitments 2021: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, बिहार में 600 से ज्यादा गेस्ट टीचरों की होगी भर्ती

Updated Aug 27, 2021 | 17:13 IST

LNMU Recruitments 2021: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, बिहार में गेस्ट /पार्ट टाइम टीचरों की जरूरत है। कुल 602 पद खाली हैं, जिन पर 26 अगस्त से 16 सितंबर 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

Loading ...
LNMU Recruitments 2021: 602 गेस्ट टीचरों के लिए रिक्तियां (i-stock)
मुख्य बातें
  • ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, बिहार में गेस्ट टीचरों के 602 पद खाली हैं।
  • इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसे निर्धारित पते पर भेजना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2021 है।

LNMU Recruitments 2021: Lalit Narayan Mithila University (LNMU), बिहार ने विज्ञप्ति जारी कर गेस्ट /पार्ट टाइम टीचरों से आवेदन मंगाए हैं। इन पदों की कुल संख्या 602 है, जिन पर 16 सितंबर 2021 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जारी विज्ञप्ति के तहत कुल 21 विषयों के लिए भर्ती की जाएगी।

LNMU Recruitments 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

गेस्ट /पार्ट टाइम टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास 55 अंकों से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा NET या SLET या SET क्वालिफाई किया हो।

LNMU Recruitments 2021 Age Limit - आयु सीमा

इन पदों पर 55 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2021 के आधार पर की जाएगी।

LNMU Recruitments 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. सबसे पहले ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर Apply for LNMU Guest/Part-Time teachers पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

LNMU Recruitments 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें

गेस्ट /पार्ट टाइम टीचरों के लिए ऑनलाइन आवदेन स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए आपको lnmu.ac.in पर विजिट करने की जरूरत है।
ऑनलाइन आवदेन के बाद आवेदन पत्र की हार्डकॉपी को 24 सितंबर, 2021 तक निर्धारित पते पर पहुंचाएं-
रजिस्ट्रार, एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी, कामेश्वरनगर, दरभंगा-846008

LNMU Recruitments 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित/ ईबीसी/ बीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये
  • बिहार के एससी/ एसटी/पीएच वर्ग के लिए 750 रुपये

LNMU Recruitments 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन एकेडमिक क्वालिफिकेशन और साक्षात्कार में आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

LNMU Recruitments 2021 Salary - वेतनमान

चयनित आवेदकों को 1500 रुपये प्रति क्लास दिया जाएगा, जबकि अधिकतम 50000 रुपये प्रति माह दिया जा सकता है। 

नोट: ये नियुक्तियां अस्थाई रूप से की जाएंगी।