लाइव टीवी

MP High Court Bharti 2021: मध्‍य प्रदेश हाईकोर्ट में 708 पदों पर भर्ती, 8वीं और 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Updated Oct 29, 2021 | 09:28 IST

MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने ड्राइवर, चपरासी और चौकीदार सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन मांगे हैं।

Loading ...
MP High Court Recruitment 2021
मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) में 708 पदों पर होने जा रही है भर्ती
  • अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से प्रारंभ होकर 24 नवंबर 2021 तक चलेगी। 

MP High Court Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप 8वीं और 10वीं पास हैं तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) ने ड्राइवर, चपरासी और चौकीदार सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 नवंबर 2021 से प्रारंभ होकर 24 नवंबर 2021 तक चलेगी। 

इन पदों पर आवेदन के लिए एक बात का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। एक से अधिक पदों के लिए किया गया आवेदन निरस्त माना जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न जिला कोर्ट में की जाएगी। इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चनय केवल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। 

रिक्त पदों का विवरण 
ड्राइवर – 69
चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन – 475
माली – 51
स्वीपर – 113

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
शैक्षणिक योग्‍यता की बात करें तो चपरासी/चौकीदार/वाटरमैन सहित अन्य पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है जबकि ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं।

उम्र सीमा (Age Limit)
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) के इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।