लाइव टीवी

NCRTC Recruitment 2021: NCRTC की विज्ञप्ति जारी, 226 पद खाली, आईटीआई/ डिप्लोमा/ बी.एससी पास करें आवेदन

Updated Sep 15, 2021 | 19:39 IST

NCRTC Recruitment 2021: National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) ने कुल 226 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर 15 सितंबर से 30 सितंबर 2021 के बीच आवेदन किए जा सकते हैं।

Loading ...
NCRTC Recruitment 2021: NCRTC की विज्ञप्ति जारी, 226 पद खाली (i-stock)
मुख्य बातें
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की विज्ञप्ति जारी
  • कुल 226 पदों पर आईटीआई/ डिप्लोमा/ बी.एससी पास कर सकते हैं आवेदन
  • उम्मीदवार ncrtc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

NCRTC Recruitment 2021: National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) ने कुल 226 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। केंद्र सरकार के तहत काम करने के इच्छुक उम्मीदवार इस एनसीआरटीसी करियर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में मेंटेनेंस एसोसिएट, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, टेक्निशियन, स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर/ ट्रैफिक इत्यादि शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार पद पदों पर 30 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने आईटीआई/ डिप्लोमा/ बी.एससी पास किया है, वे इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो गए हैं जबकि 30 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।

NCRTC Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार ncrtc.in पर जाएं।
  2. यहां Career पर जाएं।
  3. अब Click to read O&M Vacancy Notice No. O&M-01/2021 नाम के लिंक पर क्लिक करें।

NCRTC Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। NCRTC की आधिकारिक वेबसाइट ncrtc.in है। आवेदन के समय वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर साथ रखें।

Direct Link for Apply Online

NCRTC Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को 500/- रुपये (पांच सौ रुपये केवल) और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

NCRTC Recruitment 2021 Selection Process - चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में सीबीटी, साइकोमेट्रिक और मेडिकल परीक्षा शामिल है।

NCRTC Recruitment 2021 Salary - वेतनमान

चयनित लोगों को पद के अनुसार 32250 रुपये, 37750 रुपये और 23850 रुपये निर्धारित है।