लाइव टीवी

NHM Haryana Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा की विज्ञप्ति जारी, 12वीं से लेकर परास्नातकों की भर्ती

Updated Aug 19, 2021 | 10:00 IST

NHM Haryana Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत 10+2 से लेकर स्नातक, परास्नातक, एमफिल, पीजी डिप्लोमा धारक तक आवेदन कर सकते हैं।

Loading ...
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वैकेंसी 2021 (i-stock)
मुख्य बातें
  • नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा की विज्ञप्ति जारी, कुल 39 पदों पर होगी भर्ती
  • इन पदों पर 10+2 से लेकर परास्नातक व एमफिल पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन की अंतिम ति​थि 7 सितंबर, 2021 है, उम्मीदवार nhmharyana.gov.in पर विजिट करें।

NHM Haryana Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा ने 13 अलग अलग पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। पदों की कुल संख्या 39 है, जिनमें मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, साइकोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट, लेबोरेटरी टेक्नीशियन इत्यादि शामिल हैं। एप्लीकेशन फॉर्म को आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ संलग्न किया गया है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर, 2021 है।

NHM Haryana Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

पदों के अनुसार योग्यता भी अलग अलग है, इनमें एमबीबीएस, परास्नातक, एमफिल, बीएससी, पीजी डिप्लोमा, साइंस से 10+2, एएनएम कोर्स इत्यादि शामिल हैं। उम्मीदवार योग्यता संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

NHM Haryana Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन कैसे देखें

  1. उम्मीदवार नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट nhmharyana.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर Career नाम के बटन पर कर्सर ले जाएं, ऐसा करने से कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे।
  3. इसके बाद New Job Opening पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

NHM Haryana Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

ज्यादातर पदों पर अधिकतम 42 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन कुछ पदों पर 62 व 65 वर्ष तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को वॉक इन के लिए 'सिविल सर्जन ऑफिस, सोनिपत' में सुबह 9ः30 बजे रिपोर्ट करना होगा। आवेदकों का चयन साक्षात्कार या लिखित परीक्षा (पदानुसार) के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान उन्हें शैक्षणिक व अनुभव संबंधित सभी दस्तावेजों की ओरिजनल व फोटोकाॅपी ले जाना जरूरी है।

नोट: यह सभी भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी।