लाइव टीवी

Air Hostess Course: अगर एयर होस्‍टेस बनना है आपका ड्रीम जॉब, तो ऐसे करें पूरा, जानें जरूरी कोर्स व स्किल

Updated Jun 30, 2022 | 16:25 IST

Air Hostess Course: एयर होस्‍टेस को एक ड्रीम करियर माना जाता है, क्‍योंकि लाखों लड़कियां एयर होस्‍टेस बनने का सपना देखती है। एयर होस्‍टेस बनने के लिए कोर्स करने के साथ आपके अंदर कई स्किल का होना भी जरूरी है। एयर होस्‍टेस बनने के बाद लाखों में सैलरी मिलती है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
एयर होस्‍टेस बनने के लिए जरूरी कोर्स व स्किल
मुख्य बातें
  • एयर होस्‍टेस कोर्स के लिए कई मानक पहले से निर्धारित
  • एयर होस्‍टेस बनने के लिए कोर्स के साथ कुछ स्किल भी जरूरी
  • कोर्स के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों में मिलता है मौका

Air Hostess Course: एयर होस्‍टेस बनकर आसमान में उड़ना और देश दुनिया का सफर करना लाखों लड़कियों का ड्रीम होता है। हालांकि इस ड्रीम को पूरा करना आसान नहीं होता है। अगर आप एयर होस्टेज बनना चाहती हैं तो सबसे पहले आपका एटीट्यूड पॉजिटिव होना चाहिए। साथ ही मुस्कुराते हुए बात करने का तरीका, अच्‍छा कम्‍युनिकेशन स्किल और लोगों की मदद करने का स्वभाव होना भी जरूरी है। इगर इस तरह की क्‍वालिटी आपके अंदर है तो आप 12वीं के बाद एयर होस्टेज कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

एयर होस्टेस के लिए जरूरी योग्यता व कोर्स

एयर होस्टेस बनने के लिए शैक्षणिक योग्‍यता के अलावा भी कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर एयरहोस्टेस प्रशिक्षण प्रोग्राम में अप्‍लाई के लिए 12वीं पास होना पर्याप्त है। इसके बाद आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री कोर्स कर सकती हैं। सर्टिफिकेट व डिप्‍लोमा कोर्स 6 माह से 1 वर्ष तक होते हैं, वहीं डिग्री में एयर होस्टेस कोर्स की अवधि तीन साल होती है। इन कोर्सेस में दाखिला लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होता है। एयर होस्‍टेस कोर्स के लिए अविवाहित होना जरूरी है। वहीं उम्र 18 से 26 हो तथा आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर हो। साथ ही अच्छा स्वास्थ्य व परफेक्ट आईसाइट, विभिन्‍न भाषाओं का ज्ञान व आपको आसानी से कोर्स में दाखिला दिला देगी।

Read More - 12वीं के बाद बनें सर्टिफाइड योग टीचर, छात्रों के लिए ये हैं डिग्री और डिप्‍लोमा कोर्स

जरूरी स्किल्स

एयर होस्टेस का खूबसूरत व फिट दिखने के साथ जिम्मेदार होना भी बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपको आप में विभिन्न भाषाओं की नॉलेज, प्लीजेंट वॉइस व गुड कम्युनिकेशन स्किल, टीम वर्क, प्रेजेंस ऑफ माइंड, पॉजिटिव एटीट्यूड, सिस्टेमेटिक अप्रोच व सेंस ऑफ ह्यूमर होना भी जरूरी है।

एयर होस्टेस में करियर स्कोप व सैलरी  

एक एयर होस्‍टेस को सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की एयरलाइनों में जॉब के अवसर मिलते हैं। आध दर्जनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों में बेहतर जॉब विकल्प मौजूद हैं। एयर इंडिया, सिंगापुर एयरलाइंस, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर डेक्कन आदि कई एयरलाइन काम कर रही हैं। एयर होस्टेस का कोर्स पूरा करने के बाद जब आप एयर लाइन क्षेत्र में नौकरी करती हैं तो आपकी शुरुआती सैलरी एयर कंपनी पर भी निर्भर करती है। एक एयर होस्‍टेस को शुरुआती तौर पर 30,000 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है। वहीं अगर आपके पास अनुभव है तो आपकी सैलरी 75,000 से लेकर 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है। विदेशी एयरलाइंस कंपनियां अपने कर्मचारियों को 2.5 लाख से 3 लाख सैलरी प्रतिमाह देती हैं।

Read More - इस दिन जारी होंगे सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट