लाइव टीवी

RRB NTPC Result: 15 जनवरी को आ सकता है रिजल्ट, इस बार ऐसे करें चेक, नहीं आएगी दिक्कत

Updated Jan 13, 2022 | 17:57 IST

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। इसे देखते हुए रिजल्ट देखने में दिक्कत नहीं आए, इसके लिए इन तरीकों को अपनाया जा सकता है।

Loading ...
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्द जल्द
मुख्य बातें
  • CBT-2 की परीक्षा फरवरी में हो सकती है।
  • इस बार परीक्षा परिणाम आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी देखे जा सकेंगे।
  • उम्मीदवारों को रिजल्ट के पहले Answer key का भी इंतजार है।

RRB NTPC Result 2021: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का रिजल्ट 15 जनवरी को आने की संभावना है। रेलवे भर्ती बोर्ड  ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा है कि रिजल्ट 15 जनवरी को जारी किए जा सकते हैं। साथ ही उसने यह भी बताया है कि परिणाम आरआरबी की विभिन्न वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उसने CBT-2 परीक्षा के लिए संभावित परीक्षा तिथि की जानकारी दी है। ऐसे में सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि CBT-1 के परिणाम कहां आसानी से देखे जा सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्ट

कई बार रिजल्ट के दिन वेबसाइट पर लोड हो जाता है। जिसकी वजह से वह क्रैश हो जाती है और रिजल्ट देखने में भी दिक्कत आती है। इसे देखते हुए इस बार रिजल्ट को रेलवे की अलग-अलग वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। ऐसा होने से न केवल रिजल्ट देखना आसान होगा बल्कि वेबसाइट क्रैश होने या स्लो होने की भी दिक्कत नहीं आएगी।

इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट

मेन वेबसाइट   www.rrbcdg.gov.in

-अहमदाबाद -http://www.rrbahmedabad.gov.in
- इलाहाबाद - http://www.rrbald.gov.in
- बंगलौर - http://www.rrbbnc.gov.in
- अजमेर - http://www.rrbajmer.gov.in
-भोपाल - http://www.rrbbpl.nic.in
- कोलकाता - http://www.rrbkolkata.gov.in
- मालदा - http://www.rrbmalda.gov.in
- आरआरबी गुवाहाटी - http://www.rrbguwahati.gov.in
- आरआरबी जम्मू - http://www.rrbjammu.nic.in
-मुंबई - http://www.rrbmumbai.gov.in
- मुजफ्फरपुर - http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
- पटना - http://www.rrbpatna.gov.in
- सिलीगुड़ी - http://www.rrbsiliguri.org
- तिरुवनंतपुरम - http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
- भुवनेश्वर - http://www.rrbbbs.gov.in
- बिलासपुर - http://www.rrbbilaspur.gov.in
-चंडीगढ़ - http://www.rrbcdg.gov.in
- रांची - http://www.rrbranchi.gov.in
- सिकंदराबाद - http://www.rrbsecunderabad.nic.in
- गुवाहटी - http://www.rrbguwahati.gov.in
- चेन्नई - http://www.rrbchennai.gov.in
- गोरखपुर - http://www.rrbgkp.gov.in
- सिलीगुड़ी - http://www.rrbsiliguri.gov.in
- तिरुवनंतपुरम - http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

ये भी पढ़ें: RRB NTPC Final Answer Key 2021: आरआरबी एनटीपीसी CBT-1 फाइनल आंसरकी जल्द, यहां कर सकते है चेक

CBT-2 की परीक्षा फरवरी में

CBT-1 में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को CBT-2 परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके तहत 14-18 फरवरी 2022 के बीच परीक्षा कराई जा सकती है। हालाकि रेलवे ने अपने नोटिस में कहा है कि कोविड-19 की परिस्थितियों और गाइडलाइन को देखते हुए परीक्षा के संबंध में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

इसके पहले जल्द ही Answer Key भी जारी हो सकती है। इसके लिए आरआरबी की आधिकारिक और क्षेत्रीय वेबसाइटों पर Answer Key उत्तर लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर Answer Key चेक की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट व कटऑफ आ रहा है इस दिन, नहीं टलेगी रिजल्ट डेट