Sarkari Naukri 2020 sarkari Result 2020: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार से लेकर अलग अलग राज्यों में तमाम सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो टाइम्स नाऊ हिंदी पर मिलेगी हर जानकारी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(DMRC)में रोलिंग स्टॉक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित कई पदों पर नौकरी निकाली है। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 59 वर्ष के लोग भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2020 है।
NHM MP भर्ती 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम ने कंसल्टेंट, बायो-मेडिकल इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, इंप्लीमेंटेशन इंजीनियरिंग और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के तहत MPPHSCL के लिए राज्य स्तरीय संविदा रिक्तियों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
UPSC भर्ती 2020 के तहत संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), नई दिल्ली ने सहायक अभियंता, चिकित्सा अधिकारी / अनुसंधान अधिकारी, मानव विज्ञानी, सहायक पुस्तकालय और सूचना अधिकारी, वैज्ञानिक 'बी', वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ ग्रेड III के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी भर्ती 2020 के लिए 25 जनवरी से 13 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
पंजाब पीएससी भर्ती 2020: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन (PPSC) ने अकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से एकाउंटेंट और डिप्टी क्यूरेटर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग में भी सरकारी नौकरी निकली है। ग्रामीण डाक सेवक के लिए 919 पद निकाले गए हैं। आवेदक 9 फरवरी तक इसके लिए अपने फॉर्म जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.indiapost.gov को चेक करें।
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने मुख्य प्रबंधक (लेखा) / प्रबंधक और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 28 फरवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
RPSC Recruitment 2020-20: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने वन रेंज अधिकारी ग्रेड I, सहायक वन संरक्षक, डिप्टी कमांडेंट अफ़सर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। वन रेंज अधिकारी ग्रेड I, सहायक वन संरक्षक के पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23-02-2020 है जबकि डिप्टी कमांडेंट के पदों पर 18 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
भारतीय रेलवे में 2792 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया (RRB Application) 14 फरवरी 2020 से शुरू होंगे। ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर होने वाली यह भर्ती ईस्टर्न रेलवे रीजन कोलकाता (Eastern Railway Jobs) में होगी। वहीं 13 मार्च 2020 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।