लाइव टीवी

DRDO ने दिया युवाओं को नौकरी का मौका, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Updated Jul 26, 2020 | 21:56 IST

DRDO ने कई पदों पर आवेदन निकाले हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन खाली पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2020 है, आइए जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में....

Loading ...
DRDO ने दिया युवाओं को नौकरी का मौका
मुख्य बातें
  • युवाओं के लिए DRDO शानदार मौका दे रहा है।
  • जानें रिक्त पदों के लिए पात्रता मापदंड
  • जानिए कैसे कर सकते हैं इन पदों पर आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए DRDO शानदार मौका दे रहा है। हाल ही DRDO ने कई पदों पर आवेदन निकाले हैं। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि DRDO यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और स्टोर ऑफिसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट जारी किए अधिसूचना को अच्छी तरीके से पढ़ें। इन रिक्त पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2020 है। खास बात है कि कैंडिडेटस का चयन उनके बेसिक पर आधारित है। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जान लें।

वैकेंसी डिटेल
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर-11 पोस्ट
स्टोर ऑफिसर-5 पोस्ट

रिक्त पदों के लिए पात्रता मापदंड
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अनुभव की बात करें तो  स्टोर ऑफिसर के लिए 3 वर्ष, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस के लिए 6 वर्ष है।

इन पदों पर कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट https://drdo.gov.in/ पर जाएं।
  • इन पदों से जुड़ी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और उसे पढ़ें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक कर लें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को आवेदन के साथ अटैच कर दें। अब इसे निर्धारित पते पर जमा कर दें।
  • अधिक जानकारी के लिए इन पदों से जुड़ी नोटिफिकेशन को चेक करें।