Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए केंद्र समेत कई राज्य सरकार में मौके हैं। इसमें 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट तक शामिल हैं। वहीं, एम्स में एडमिशन के लिए आज से फाइनल रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल इंस्टीट्यूट में भर्ती: गोविंद बल्लभ पंत मेडिकल इंस्टीट्यूट ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स का चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा। कैंडिडेट्स 30 मार्च, 31 मार्च और 01 अप्रैल तक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए हाजिर हो सकते हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज की वैकेंसी: बॉम्बे हाईकोर्ट ने जिला जज के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स बॉम्बे हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी डेट 27 मार्च है।
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट या उसके अधीनस्थ कोर्ट में कम से कम साल तक बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस किया हो। इसके अलावा उम्मीदवार लोक अभियोजक या सरकारी अधिवक्ता के पद पर कम से कम सात साल काम किया हो। इस पद के लिए मराठी का ज्ञान होना जरूरी है।
85 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती करेगा UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 85 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 2 अप्रैल 2020 तक upsconline.nic.in. पर अप्लाई कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स को इसके लिए महज 25 रुपए फीस भरनी होगी। इसमें चीफ डिजाइनर की एक, डिप्टी सुप्रीटेंडिंग आर्कोलॉजिकल केमिस्ट की दो, असिस्टेंट इंजीनियर (क्वालिटी) की 54, असिस्टेंट वेटिनरी ऑफिसर की एक, असिस्टेंट डायरेक्टर (ऑफिशियल लैंग्वेज) की 13 पोस्ट हैं।
AIIMS MSC 2020 के फाइनल रजिस्ट्रेशन आज से: एम्स एमएससी 2020 की परीक्षा का आखिरी पंजीकरण आज यानी 14 मार्च से शुरू होगा। जिन कैंडिडेट्स ने अपना बेसिक रजिस्ट्रेशन भर दिया है, वह आज अपना फाइनल रजिस्ट्रेशन भर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।
जारी हुआ गेट 2020 का रिजल्ट: आईआईटी दिल्ली ने गेट 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हितेश पोपली ने इस बार टॉप किया है।
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाए। इसके बाद GATE Result 2020 लिंक पर क्लिक करें। अपने एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को भरें। रिजल्ट आपके सामना आ जाएगा।