- चिकित्सा विभाग में निकलीं नौकरियां
- रेलवे में भी की जा रही हैं भर्तियां
- जानें क्या हैं आवेदन की अंतिम तिथि
Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इसके कई सुनहरे मौके हैं। अभी कई सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हुई हैं। इनमें 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा, ग्रेजुएट तक, कई योग्यताओं के लिए अवसर हैं। आप भी अपनी योग्यता के मुताबिक इनमें आवेदन कर सकते हैं। यहां जानें किन-किन विभागो में निकलीं नौकरियां...
RGSSH: राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। अलग-अलग पदों के लिए भिन्न-भिन्न शैक्षिक योग्यता हैं, जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई 2020 है।
KPSC: कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1279 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। यहां जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (RPC) के लिए 1080 पद और जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (HK) के लिए 199 पद हैं। पहले इसके आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 जून, 2020 कर दिया गया है। इसमें 21400 से 42000 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
कर्नाटक वन विभाग: कर्नाटक वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के लिए सरकारी नौकरी के अवसर हैं। विभाग ने 339 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष तक होने चाहिए। 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि पहले 15 मई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून 2020 कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 561 ज्यादा पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे रोचक बात यह है कि आवेदकों को बगैर किसी परीक्षा के आयोजन के ये नौकरी दी जाएगी। पद के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर और विशेष विषयों के साथ स्नातक(ग्रेजुएट) लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 मई 2020 है। आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है।
UPRVNL: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 353 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर टेस्ट देना होगा, जो 3 घंटे का होगा। इन भर्तियों के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 मई थी और उससे पहले 6 अप्रैल थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी आखिरी तारीख को बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया है।
CPCB: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कई पदों पर 48 भर्तियां निकाली हैं। इसमें साइंटिस्ट-बी, सीनियर टेक्नीशियन, जूनियर टेक्नीशियन, जनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई, 2020 से शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2020 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं।
Bihar Recruitment 2020: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने कई पदों पर नौकरी निकाली है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार 27 मई, 2020 तक आवेदन भेज सकते हैं। 163 पद पर निकाली गई ये नौकरी सिटी मैनेजर की पोस्ट के लिए है। इसके लिए 40 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
AIIMS Bhubaneswar Recruitment: भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में नौकरी पाने का मौका है। यहां 84 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह पद सीनियर डॉक्टरों के लिए खाली हैं जिसपर एमडी, एमएस व डीएनबी के लिए हैं। इस पद के योग्य उम्मीदवार 20 मई 2020 तक आवेदन भेज सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।