लाइव टीवी

UGC NET 2022 Preparation Tips: इन टिप्स की मदद से अपनी तैयारी को बनाएं बेहतर, परीक्षा में अच्छे अंक पक्‍के

Updated May 23, 2022 | 10:58 IST

UGC NET 2022 Preparation Tips: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। जिसके साथ ही इस परीक्षा में बैठने वाले लाखों उम्‍मीदवारों की तैयारी भी। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो ये टिप्‍स आपकी तैयारी करने में पूरी मदद करेंगे...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
यूजीसी नेट परीक्षा तैयारी के लिए टिप्‍स
मुख्य बातें
  • कॉन्‍सेप्‍ट को क्‍लीयर करने के साथ टाइम मैनेजमेंट पर करें फोकस
  • एग्जाम एनालिसिस करने के साथ रिवीजन रेगुलर करते रहें
  • मॉक टेस्‍ट देने से आपको परीक्षा पैटर्न की मिलेगी पूरी जानकारी

UGC NET 2022 Preparation Tips: यूजीसी द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस टेस्‍ट के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों की योग्यता जांची जाती है। इस वर्ष भी यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। साथ ही परीक्षा में बैठने के लिए लाखों छात्रों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो इसे क्रैक करने के लिए आपको बेहतर तैयारी की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप यहां दिए गए टिप्‍स आपकी पूरी मदद करेंगे।

UGC NET 2022 Time Management - टाइम मैनेजमेंट

इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले अपने परफॉर्मेंस के लेवल को बढ़ाने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना जरूरी है। टाइम मैनेजमेंट न कर पाने वाले उम्‍मीदवार अक्सर प्रश्न के उत्तर पता होते हुए भी समय की कमी के कारण उसे नहीं कर पाते हैं और उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है। इसलिए परीक्षा तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट का विशेष रूप से ध्यान रखें

UGC NET 2022 Exam Concept - कॉन्सेप्ट को क्लीयर करें

परीक्षा को क्रैक करने के लिए तैयारी के समय संबंधित विषयों का कॉन्‍सेप्‍ट क्‍लीयर होना चाहिए। ऐसा होने से वे सभी टॉपिक की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे। उम्‍मीदवार अपनी तैयारी शुरू करने से पहले ही यह तय कर लें कि उन्‍हें क्‍या पढ़ना है और क्‍या नहीं। अगर आपको पता होगा कि आप किस तरह से सभी सब्‍जेक्‍ट की तैयारी कर सकते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

Read More - जानें ​राजस्थान बोर्ड परीक्षा रिजल्ट तिथि, पासिंग मार्क्स व मूल्यांकन प्रक्रिया

UGC NET Paper Analysis - एग्जाम एनालिसिस जरूर करें

इस परीक्षा की तैयारी के शुरुआत में ही उम्मीदवार को पिछले वर्ष के यूजीसी नेट के कुछ प्रश्नपत्रों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ना चाहिए। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि, कौन-से विषय और कौन से प्रश्न हर बार परीक्षा के दौरान पूछे जा रहे हैं। ऐसा करने से उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न का एनालिसिस करने में मदद मिलेगा।

UGC NET Exam Mock Test - मॉक टेस्ट पर करें भरोसा

किसी भी परीक्षा की तैयारी में मॉक टेस्ट काफी मदद करता है। यह उम्मीदवार को नई तकनीक सीखने और कम समय में प्रश्नों को बेहतर तरीके से हल करने का रणनीति बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, मॉक टेस्ट उम्मीदवार के प्रदर्शन और तैयारी के स्तर को बढ़ाता है। इससे उम्‍मीदवारों में परीक्षा हॉल की बेहतर समझ बनती है। इससे आत्‍मविश्‍वास बढ़ने के साथ टाइम मैनेजमेंट करने में भी मदद मिलती है।

UGC NET 2022 Preparation Tips Revision - रिवीजन पर फोकस करें

परीक्षा चाहे कोई भी हो, अगर आप रेगुलर रिवीजन कर रहे हैं तो इससे आपकी तैयारी बेहतर होगी। पिछला पढ़ा हुआ आपको भूलेगा नहीं। इससे परीक्षा नजदीक आने पर आपको ज्‍यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे।

Read More - NTA ने ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन फॉर्म में बदलाव के लिए फिर खोली विंडो