लाइव टीवी

UKPSC JE Recruitment 2021: यूकेपीएससी की विज्ञप्ति जारी, 776 पदों पर मौका, डिप्लोमाधारकों की होगी भर्ती

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Nov 26, 2021 | 17:39 IST

UKPSC JE Recruitment 2021 Notification:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने 26 नवंबर 2021 को जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। यूकेपीएससी जेई ऑनलाइन आवेदन लिंक 17 दिसंबर 2021 को बंद हो जाएगा...

Loading ...
जेई के 776 पदों पर मौका
मुख्य बातें
  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने जारी की विज्ञप्ति
  • यूकेपीएससी के जरिये भरे जाएंगे 776 पद
  • उम्मीदवार ukpsc.gov.in पर जाकर 17 दिसंबर 2021 से पहले कर लें आवेदन

UKPSC JE Recruitment 2021 Notification: Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) ने 26 नवंबर 2021 को जूनियर इंजीनियर (जेई) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। यूकेपीएससी जेई ऑनलाइन आवेदन लिंक 17 दिसंबर 2021 को बंद हो जाएगा। इस भर्ती अभियान के जरिये कुल 776 रिक्तियां भरी जाएंगी।

बता दें, UKPSC के जरिये जूनियर इंजीनियर (जेई) की 776 रिक्तियां भरी जाएंगी। यह रिक्तियां विभिन्न विभागों में भरी जाएंगी। 

विज्ञापन जारी होने की तिथि 26 नवंबर, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 17 ​नवंबर, 2021
पदों की कुल संख्या 776
वेबसाइट ukpsc.gov.in


UKPSC JE Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

बता दें, एक पद होने के बावजूद विभाग के अनुसार, शैक्षणिक योग्यता में अंतर है। लेकिन ज्यादातर विभागों में किसी मान्यताप्राप्त संस्थान या पॉलिटेक्निक से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।

पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक पीडीएफ देखें- UKPSC JE Notification PDF

  1. स्टेपवाइज देखने के लिए उम्मीदवार ukpsc.gov.in पर जाएं
  2. यहां होमपेज पर Recent Updates नाम का बॉक्स है।
  3. इस बॉक्स में संबंधित विज्ञप्ति के लिए लिंक दिखाई दे जाएगा, जिस पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें - Apply Online

UKPSC JE Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

ग्रामीण निर्माण विभाग एवं पंचायती राज विभाग के लिए न्यूनतम आयु 18 व अन्य विभागों में न्यूनतम आयु 21 होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सभी विभागों के लिए 42 वर्ष निर्धारित है।

UKPSC JE Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

योग्य आवेदकों का चयन उत्तराखंड संयुक्त राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

UKPSC JE Recruitment 2021 Salary - वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को 44900-142400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।