लाइव टीवी

UKSSSC Driver Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विज्ञप्ति जारी, समूह​ ग के 164 पदों पर होगी

Updated Aug 25, 2021 | 16:06 IST

UKSSSC Driver Recruitment 2021: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने ड्राइवर, इंफोर्समेंट ड्राइवर और डिस्पैच राइडर के कुल 164 पदों पर 10 अक्टूबर तक आवेदन मंगाए हैं। यह सभी समूह​ 'ग' के पद हैं

Loading ...
UKSSSC Driver Recruitment 2021 समूह​ ग के 164 पद खाली (i-stock)
मुख्य बातें
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विज्ञप्ति जारी, समूह​ 'ग' के 164 पदों पर नौकरी
  • जारी विज्ञप्ति के तहत, ड्राइवर, इंफोर्समेंट ड्राइवर और डिस्पैच राइडर के पद भरे जाएंगे
  • उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UKSSSC Driver Recruitment 2021: Uttrakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने विज्ञप्ति जारी की है, जिसके तहत ड्राइवर, इंफोर्समेंट ड्राइवर और डिस्पैच राइडर के पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होकर 10 अक्टूबर को खत्म होगी। उम्मीदवार वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

UKSSSC Driver Recruitment 2021 Eligibility, Age Limit and Salary

ड्राइवर या वाहन चालक (161 पद)

  • आयु सीमा: 21 से 42 वर्ष
  • वेतनमान: 21700 से 69100 रुपये (लेवल 3)
  • शैक्षणिक योग्यता: कक्षा आठ पास किया हो और कम से कम पांच साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस हो।

प्रवर्तन चालक या इंफोर्समेंट ड्राइवर (2 पद)

  • आयु सीमा: 21 से 42 वर्ष
  • वेतनमान: 21700 से 69100 रुपये (लेवल 3)
  • शैक्षणिक योग्यता: कक्षा आठ पास किया हो और कम से कम तीन साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस हो।

डिस्पैच राइडर (1 पद)

  • आयु सीमा: 21 से 42 वर्ष
  • वेतनमान: 21700 से 69100 रुपये (लेवल 3)
  • शैक्षणिक योग्यता: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड से या विधि द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्था से हाईस्कूल पास और 
    हल्के या भारी वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस और
    हिंदी का ज्ञान

UKSSSC Driver Recruitment 2021 Important Date - महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 27 अगस्त, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर, 2021
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर, 2021
  • परीक्षा की तिथि: अभी घोषित नहीं, लेकिन अनुमानित दिसंबर 2021 में

UKSSSC Driver Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित/ उत्तराखंड के ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये
  • उत्तराखंड के एससी/एसटी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 150 रुपये

UKSSSC Driver Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर 'समूह-ग के अन्तर्गत पदनाम-वाहन चालक के पदों पर सीधी भर्ती के विज्ञापन' पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

UKSSSC Driver Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित व ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।