लाइव टीवी

UP PCS result 2020: यूपी पीसीएस 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, संचिता ने किया टॉप

Updated Apr 13, 2021 | 08:22 IST

UP PCS result 2020: (UPPSC ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है।

Loading ...
UP PCS result 2020:

UP PCS final result 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है।  इसमें कुल 476 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। 12 अप्रैल 2021 को यूपीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिजल्ट जारी किया है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 487 रिक्त पद भरे जाने थे। यूपी पीसीएस की लिखित परीक्षा के नतीजे 20 मार्च 2021 को जारी किए गए थे जिसमें कुल 845 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन अभ्‍यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू की प्रक्रिया 01 अप्रैल से लेकर 08 अप्रैल 2021 तक चली थी जिसके बाद 476 अभ्‍यर्थी सफल हुए हैं।

इस बार दिल्ली की संचिता को पहला स्थान मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित हैं। जबकि तीसरा स्थान हरियाणा के मोहित रावत को मिला है। टॉप-10 अभ्यर्थियों की लिस्ट आगे दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों पर योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से जगह खाली रह गईं।

UPSC-PCS UP 2020 के टॉप 10
1. संचिता नई दिल्ली
2.  शिवाक्षी दीक्षित लखनऊ
3.  मोहिर रावत हरियाणा
4.  शिशिर कुमार सिंह बलिया
5. उदित पनवार (मेरठ)
6. ललित कुमार मिश्रा प्रयागराज
7. प्रतीक्षा सिंह सिंह गाजियाबाद
8.  महीमा अमरोहा
9. सुधांशु नायक गोरखपुर
10. नेहा मिश्रा बाराबंकी