लाइव टीवी

UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, जानिए योग्यता, सैलरी और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Updated Nov 23, 2021 | 16:08 IST

UPPSC Recruitment 2021 Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली गईं हैं। आज ही इस संबंध में एक विस्तारित विज्ञापन निकाला गया है।

Loading ...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, करें आवेदन
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नए पदों के लिए मांगे आवदेन
  • आयोग में 972 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे आप कर सकते हैं अप्लाई
  • 23 नवंबर से ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 23 दिसंबर तक चलेगी

UPPSC Recruitment 2021 Notification: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर रिक्तियां ()निकाली हैं। आज, यानि 23 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन में आयोजन ने पशुपालन विभाग, आयुष, चिकित्सा विभाग और राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवारों का चयन एक तय प्रक्रिया के माध्यम से होगा।

आज से ही शुरू हो गई है प्रक्रिया

आवदेन की प्रक्रिया 23 नवंबर यानि आज से शुरू हो गई है जो 23 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी। यूपीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराये गये आवेदन फॉर्म के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।  वेबसाइट पर एक फॉर्मेंट दिया गया है जिसमें जरूरी सूचनाएं ऑनलाइन भरनी होंगी और फोटो तथा हस्ताक्षर स्कैन करने अपलोड करने होंगे। जब तक पूरा फॉर्म भरा नहीं जाता तो वह सबमिट नहीं होगा। 

ऐसे भरें फॉर्म

फॉर्म भरने के बाद एक प्रिव्यू का ऑप्शन भी आवेदनकर्ता के पास रहेगा जिसमें वह क्लिक करके देख सकता है कि उसके द्वारा भरी गई जानकारी ठीक है या नहीं। ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी इसका प्रिंट लेकर अपने पास रख सकते हैं। किसी भी विसंगति की दशा में उक्त प्रिंट आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

फीस

आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया के पहले चरण को पूरा करने के बाद द्वितीय चरण में दिए गए निर्देशों के अनुसार फीस यानी शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। अनारक्षित और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 105 रुपये है। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 65 रुपये तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी 65 रुपया शुल्क है।

पदों से सम्बन्धित विवरण और वेतनमान

  1. फार्म प्रबंधक, पशुपालन विभाग- 1 पद (वेतनमान-15600-39100, सादृश्य ग्रेड वेतन 5400 रुपये सातवां वेतन आयोग मैट्रिक्स लेवल-10)
  2. माइक्रबॉयोलॉजिस्ट (खाद्य), राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाएं – 6 पद (वेतनमान 44900-142400/-, वेतनमान 9300-34800, ग्रेड वेतन 4600)
  3. चिकित्साधिकारी (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) – 962 पद (वेतनमान- 15600-39100/- रुपये, ग्रेड वेतन 5400/-)
  4. प्रवक्ता, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद (वेतनमान- 56,100- 1,77,500)
  5. रीडर, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद ( 10,000-325-15,200) (संशोधन पूर्व)
  6. प्रवक्ता मोआलेजात, राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज – 1 पद (वेतनमान- 15600-39100/रुपये, ग्रेड वेतन 5400/- रुपये)

हर पद के लिए अपनी अलग-अलग योग्यता है जिसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।