लाइव टीवी

UPPSC PCS Prelims Result 2021: जारी हुआ यूपीपीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, uppsc.nic.in पर ऐसे करें चेक

Updated Dec 01, 2021 | 16:55 IST

UPPSC PCS Prelims Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानिए uppsc.nic.in पर कैसे चेक करें अपना रिजल्ट।

Loading ...
UPPSC Prelims Exam Result 2021
मुख्य बातें
  • यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • पहले चरण में 15 गुना ज्यादा कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है।
  • यूपी पीसीएस का मेन्स एग्जाम  28 जनवरी 2022 को होगा।

UPPSC PCS Prelims Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले चरण में 15 गुना ज्यादा कैंडिडेट्स ने मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई कर लिया है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पीसीएस प्री की परीक्षा में 3 लाख 21 हजार 273 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और 6 लाख 91 हजार 576 अभ्यर्थियों ने पीसीएस प्री के लिए आवेदन किया था। पीसीएस प्री की परीक्षा में 7688 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

यूपी पीसीएस का मेन्स एग्जाम  28 जनवरी 2022 को होगा। इस राउंड में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का कॉल किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रीलिम्स की परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। वहीं, 27 अक्टूबर 2021 को आंसर की जारी कर दी गई थी। वहीं, इस पर आपत्ति जताने के लिए तीन नवंबर का समय दिया गया था। 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (Steps to Check Marks Online)

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर पीसीएस रिजल्ट 2021 के डायरेक्ट लिंक को क्लिक करें।
  • एक नया पीडीएफ पेज खुल जाएगा। 
  • कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर ढूंढ सकते हैं।
  •  कैंडिडेट्स मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

इन सेंटर में हुआ था एग्जाम 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के जरिए 538 पदों और ACF/RFO के 16 पदों के लिए कुल 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। प्रीलिम्स परीक्षा गरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर व मथुरा के विभिन्न केंद्रों पर कराई गई थी।