लाइव टीवी

UPSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

Updated Aug 23, 2020 | 12:49 IST

UPSC ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर उम्मीदवार 10 सितंबर 2020 तक या उससे पहले ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Loading ...
असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड- III, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिसर्च ऑफिसर और GDMO के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 सितंबर 2020 तक या उससे पहले ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इन पदों से जुड़ी अहम जानकारी उम्मीदवार यहां प्राप्त कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी),स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय- 24 पोस्ट
रिसर्च ऑफिसर (सोशल स्टडीज) भारत के रजिस्ट्रार जनरल का कार्यालय, गृह मंत्रालय- 1पोस्ट
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ( लाय डिटेक्शन) फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, गृह विभाग- 3 पोस्ट
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (होम्योपैथी), आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग- 7 पोस्ट

शैक्षिक योग्यता
स्पेशलिस्ट ग्रेड-III असिस्टेंट प्रोफेसर- स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर की पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री और पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
रिचर्स ऑफिसर (सोशल स्टडीज)- मानव विज्ञान में मास्टर डिग्री या फिर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की डिग्री होनी चाहिए।
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से मनोविज्ञान या अपराधशास्त्र में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या सांविधिक राज्य बोर्ड के होम्योपैथी में डिग्री या फिर होम्योपैथी केंद्रीय परिषद के तहत मान्यता प्राप्त परिषद की डिग्री होनी चाहिए। होम्योपैथी के राज्य रजिस्टर या केंद्रीय रजिस्टर पर नामांकन होना चाहिए। (अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढे़ं)

आयु सीमा
स्पेशलिस्ट ग्रेड- III सहायक प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी)- 40 साल
रिचर्स ऑफिसर  (सोशल स्टडीज) -35 साल
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (लाई डिटेक्शन)- 35 साल
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (होम्योपैथी)- 35 साल

कैसे कर सकते हैं आवेदन

  1. इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  2. इसके लिए ऑफिशियल साइट www.upsconline.nic.in पर जाना होगा।
  3. ध्यान रहे कि उम्मीदवार आखिरी तारीख 10 सितंबर 2020 या फिर उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
  4. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट चेक कर सकते हैं।