लाइव टीवी

Sarkari Naukri 2021: टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों के 18677 पदों पर भर्ती, upsessb.org पर ऐसे करें आवेदन 

Updated May 14, 2021 | 12:29 IST

उत्‍तर प्रदेश में जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों और उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में प्रिंसिपल, टीजीटी और पीजीटी की बंपर भर्तियां हैं।

Loading ...
Sarkari Naukri 2021
मुख्य बातें
  • एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में टीजीटी और पीजीटी की 3479 भर्तियां निकली हैं।
  • एडेड माध्यमिक कालेजों में 15198 टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पद खाली है।

Sarkari Naukri 2021: कोरोना महामारी के बीच उत्‍तर प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है। जनजातीय मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों और उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में प्रिंसिपल, टीजीटी और पीजीटी की बंपर भर्तियां हैं। भर्ती के तहत कुल 18677 पद हें इसमें से 3479 वैकेंसी एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए हैं, जबकि 15198 पद यूपी के एडेड माध्यमिक कॉलेजों के लिए हैं।  

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में टीजीटी और पीजीटी की 3479 भर्तियां निकली हैं। इन पदों पर उम्‍मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस फीस एक जून तक जमा की जा सकती है। इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के 1244 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के 1944 पद, प्रिंसिपल के 175 पद और वाइस प्रिंसिपल के 116 पद हैं। पहले 30 अप्रैल तक आवेदन करने की व्‍यवस्‍था थी। 

टीजीटी और पीजीटी की 15000 से अधिक वैकेंसी

एडेड माध्यमिक कालेजों में 15198 टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पद खाली है। जिसमें 12603 वैकेंसी टीजीटी और 2595 पद पीजीटी शिक्षकों के हैं। इन पदों के लिए 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी। इच्छुक अभ्यर्थी एनआइसी के ई-परीक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी upsessb.org के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।