यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक में सरकारी नौकरी की भरमार है। तमाम राज्यों और विभागों में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के मौके ही मौके हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ से लेकर राजस्थान सरकार में सांख्यिकी अधिकारी बनने तक का मौका है। वहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भी नौकरी का मौका मिल रहा है। लोकसभा सचिवालय में भी कई मौके हैं।हरियाणा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का रिजल्ट भी जारी हो गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गई है। आइये विस्तार से जानते हैं कि कहां कहां निकली हैं सरकारी नौकरियां और कैसे करना है आवेदन।
फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 से 42 वर्ष तक निर्धारित है। वहीं रिजर्व कैटेगरी में कैंडिडेट्स को छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 तक काउंट होगी। पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को लेवल 8 के तहत 47,000 से 1,51,000 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
उत्तराखंड लोग सेवा आयोग(UKPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन तारीख 8 अक्टूबर तक बढ़ी दी है। उम्मीदवार UKPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक साइट ukpsc.gov.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल रिक्त पदों की संख्या 40 है।