Sarkari Naukri-Result 2021: क्या आप जानते हैं कि सरकारी नौकरी की कमी नहीं है। बस जरूरत अपडेट रहने की है, ऐसे में हमें एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म चाहिए जहां से हमें हर जरूरी खबर खासकर हिंदी बोले जाने वाले राज्यों से जुड़ी शिक्षा जगत की खबरें मिलती रहें। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार भी समय समय पर सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकलती रहती हैं। ऐसे में हमें इन जानकारियों से अपडेट रहने की आवश्यकता है।
RRB Group D Exam Date 2021: एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट जल्द, यहां देखें परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश
यह ब्लॉग आपको हर लेटेस्ट सरकारी नौकरी के साथ साथ महत्वपूर्ण इवेंट्स जैसे ICAI और RPSC, UGC नेट, जरूरी एडमिट कार्ड, आंसर-की व रिजल्ट से भी अपडेट रखेगा।
Sarkari Naukri-Result 2021 Live: Latest Government Jobs Notification
हंसराज कॉलेज ने इस साल अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स), भौतिकशास्त्र में बीएससी (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ क्रमश: 99.75 प्रतिशत, 99.66 प्रतिशत और 99.75 प्रतिशत तय किया है।
पिछले साल कॉलेज की अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स), भौतिकशास्त्र में बीएससी (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) का कटऑफ क्रमश: 98.75 प्रतिशत, 98.33 प्रतिशत और 99.25 प्रतिशत थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल कटऑफ अधिक होने की संभावना है क्योंकि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।
हंसराज कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान विषय से बीएससी (आनर्स)हेतु प्रवेश लेने के लिए शत प्रतिशत अंक की जरूरत है जो पिछले वर्ष से काफी अधिक है। पिछले साल इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 97.25 प्रतिशत अंक की जरूरत थी।
इसी प्रकार अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 98.5 प्रतिशत कटऑफ है जबकि वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 99 प्रतिशत की जरूरत होगी। इस प्रकार इस विषय में प्रवेश के लिए मानविकी और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को 97 प्रतिशत अंक लाने की जरूरत होगी।
पिछले साल अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) करने के लिए 98.5 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी विषय में बीए (ऑनर्स) के लिए 99 प्रतिशत अंक उन विद्यार्थियों के लिए निर्धारित किए गए थे जो वाणिज्य संकाय से आए हैं जबकि मानविकी और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए यह अर्हता 97 प्रतिशत थी।