RRB NTPC Result, RRB Group D Exam 2021: केंद्र व राज्य सरकारें समय समय पर सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करती रहती हैं। कई बार हम इन जानकारियों से अवगत नहीं हो पाते हैं, ऐसे में हमें एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है, जहां से न सिर्फ नोटिफिकेशन व संबंधित अपडेट जैसे एडमिट कार्ड, आंसर की, परीक्षा की तिथि, इंटरव्यू शिड्यूल और रिजल्ट के बारे में भी हम तुरंत जान पाएं। इसलिए हमारे इस ब्लॉग पर बने रहिए, यहां आपको हर महत्वपूर्ण नौकरी व अपडेट की जानकारी मिलेगी।
आरआरबी एनटीपीसी का कटआफ काफी ज्यादा जाने की उम्मीद है, ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि 35200 पदों के आसपास भर्ती होनी है, लेकिन आवेदन की संख्या 1 करोड़ से भी ज्यादा थी। इसलिए बोर्ड बड़ी संख्या में या यूं कहें कि लाखों में छटनी करने वाला है।
जनरल साइंस के लिए 25 अंक
मैथ्स के लिए 25 अंक
जनरल इंटेलीजेंटस और रीजनिंग के लिए 30 अंक
जनरल अवेयरनेट और करेंट अफेयर्स के लिए 20 अंक
और कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी।