अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं और आपके मन में गर्वमेंट जॉब्स पाने की इच्छा रहती है और हर दम ये सवाल मन में रहता है कि सरकारी नौकरी कैसे पाएं? या फिर सरकारी नौकरी के बारे में कैसे पता करें तो यह पेज आपके लिए ही बनाया गया है। यहां हम लगातार सरकारी नौकरी को लेकर अपडेट और नोटिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां शेयर करते हैं जिसकी मदद से आप खुद को अपडेट रख सकते हैं। आप यहां जॉब वैकेंसी को लेकर लगातार ताजा जानकारी पा सकते हैं। बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से हेड मास्टर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी डेट आ चुकी है, इसके अलावा यूपीटीईटी रिजल्ट का भी उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसी ही कई जानकारियां यहां आप पा सकते हैं।
Sarkari Naukri Today LIVE: Check all Latest Govt Jobs Notification, Results, Vacancy here
इसके अलावा एजुकेशन क्षेत्र से जुड़े रिजल्ट और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े अपडेट्स को भी यहां पर साझा किया जाएगा जिसकी मदद से आप खुद को लगातार जागरुक रख सकेंगे। सीबीएसई की टर्म 2 परीक्षा शुरू होने वाली है और यूपी बोर्ड, राजस्थान व अन्य बोर्ड के एग्जाम भी शुरू होने को हैं। इन्हें लेकर भी लेटेस्ट जानकारी यहां उपलब्ध कराई जाएगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021-22 परिणाम घोषित किए गए हैं और लगभग 3 लाख उम्मीदवारों को अगले दौर यानी पीईटी और पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस बार असम राइफल्स में सीएपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) की भर्ती के लिए पीईटी और पीएसटी दौर के लिए कुल 31657 महिला उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में 3603 हवलदार पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी देखें SSC Recruitment 2022