लगभग सभी मुख्य बोर्ड रिजल्ट्स की घोषणा की जा चुकी है, ऐसे में अब सभी आयोगों, बैंक व अन्य संस्थानों की ओर से फिर से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराने पर फोकस बढ़ गया है। सरकारी नौकरी के लिए नए नोटिफिकेशन आने लगे हैं। लगभग हर क्षेत्र से आवेदन मंगाए जा रहे हैं, इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, डिफेंस, खेल, बैंकिंग, रेलवे आदि शामिल है। शिक्षा जगत में सीटेट व यूपीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन आने वाला है, जबकि यूजीसी नेट व राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी आई है, पुलिस भर्ती की बात करें तो एमपी, राजस्थान व अन्य राज्यों में भर्ती चल रही है, इसके अलावा अग्निवीर योजना के जरिये भारतीय सेना में जाने के मौके खुल रहे हैं।
JAC 12th Arts, Commerce Result 2022 LIVE | CBSE 10th 12th Result 2022 LIVE
दूसरी तरफ, हर दिन बैंकिग जॉब्स आ रही है, यही नहीं रेलवे भर्ती भी लगातार आगे बढ़ रही है। बता दें, अभी 2 दिन के अंदर रेलवे ने एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए आंसर की जारी की थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। यहां जल्द ही कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकलने वाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं के छात्र लगातार अपने रिजल्ट को लेकर गूगल पर सर्च कर रहें हैं। कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड कल यानी 27 जून 2022 को 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।