सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में बंपर भर्ती निकलने वाली है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी व डी के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPHSEC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 981 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यहां 31 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड टू समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2,756 रिक्तियों को भरा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक से दो दिन के भीतर रीट 2022 फाइनल आंसर की जारी हो सकती है, इसके एक से दो दिन के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि परीक्षाएं 1 सितंबर से आयोजित की जानी हैं, यूपीएससी लेखपाल की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होने वाला है। दूसरी ओर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। भारत तिब्बत पुलिस बल ने पशु परिवहन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पशु परिवहन कांस्टेबल की 52 रिक्तियों को भरा जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि 30 अगस्त से पहले सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
निम्नलिखित पदों पर युवाओ का चयन किया जाना है-
कुल पदों की संख्या- 103 पद
अग्नि सुरक्षा ऑफिसर- 23 पद
सुरक्षा मैनेजर- 80 पद
इस पदों के लिए इच्छुक युवाओं को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।