इस समय राज्य व केंद्र सरकार कई विभागों में नौकरी निकाल रही हैं, जिन पर 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यह ऐसा समय है जब कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के रिजल्ट्स जारी होने हैं। इनमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से जारी होने वाला केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीबीएसई) टर्म 1 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट, यूपीटेट रिजल्ट, यूपी एसआई रिजल्ट, मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परिणाम आदि शामिल हैं। यदि आप लेटेस्ट सरकारी नौकरी 2022 से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आपको लेटेस्ट सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड और रिजल्ट आदि के बारे में अपडेट मिलेगी। डायरेक्ट लिंक पाना चाहते हैं तो यहां आप यह सभी जानकारी पा सकेंगे।
Sarkari Naukri LIVE: Check All Latest Govt Jobs Notification, Result Update here
आप अपनी योग्यता के अनुसार अलग अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यही नहीं आप एकेडमिक स्तर की भी सभी जरूरी जानकारी पा सकेंगे। जल्द ही राजस्थान की रीट परीक्षा नोटिफिकेशन व आरपीएससी आरएएस परीक्षा रिजल्ट से जुड़े अपडेट जारी किए जाएंगे। यूपी बोर्ड, हरियाणा बोर्ड और बिहार बोर्ड की परीक्षाएं भी जल्द ही शुरू होने वाली हैं। इसकी डेटशीट, टाइम टेबल और एग्जाम पैटर्न संबंधित डिटेल्स पाने के लिए इस पेज पर बने रहें।
आयोग ने 10 अक्टूबर 2022 को BPSSC Enforcement SI Result 2021 की घोषणा की थी, जिसमें कुल 1493 उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए चुना गया था। कुल में से 100 उम्मीदवार पुरुष हैं, और 493 महिलाएं हैं। BPSSC SI मुख्य परीक्षा 29 अगस्त 2021 को दो पालियों में ऑफलाइन आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2022 में सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है, वे bpssc.bih.nic.in से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
इंडिया एक्ज़िम बैंक (एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार एक्जिम बैंक भर्ती 2022 के लिए आईबीपीएस पोर्टल ibps.in पर 14 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आपके आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि 29 मार्च 2022 है।