यूपीएससी, एसएससी और यूपी एसएसएससी आयोग समय समय पर नोटिफिकेशन जारी कर रही है। इसके अलावा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती को लेकर भी परीक्षा तारीख का ऐलान किया जाना है। ऐसे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बेहतरीन अवसर है। ग्रुप डी के लिए आरआरबी ने देशभर में रेलवे में खाली करीब एक लाख से अधिक पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदकों को परीक्षा की तारीख का इंतजार है। रेलवे समेत पुलिस, भारतीय डाक विभाग, वायुसेना एवं पुलिस आदि डिपार्टमेंट में भी बंपर नौकरियां हैं। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इस ब्लॉग के जरिए हम आपको सीटेट, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती, बिहार पुलिस भर्ती के भी रिजल्ट व परीक्षाएं आदि से संबंधित जानकारी मुहैया कराएंगे। इसके जरिए आप वैकेंसी की डिटेल्स, पद के लिए जरूरी मानक, योग्यता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में भी जान सकेंगे। तो किन जगहों पर निकाली गई हैं भर्ती, जानें विवरण।
यदि आप आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट या ग्रुप डी परीक्षा के बारे में हर अपडेट देखना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करें - RRB NTPC/GROUP D
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर या एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2021 बैंक द्वारा 20 नवंबर, 2021 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा विभिन्न राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, गुजरात और अन्य में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी उम्मीदवार sbi.co.in पर देख सकते हैं।
Joint Admission Counselling या JAC Delhi 2021 Round 2 Seat Allotment Result आज 9 नवंबर को जारी कर दिया गया है। परिणाम शाम 5 बजे के बाद से उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। अधिक जानकारी jacdelhi.nic.in पर देखी जा सकती है। दूसरे दौर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 नवंबर, 2021 को शुरू हुई थी। उम्मीदवारों के बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।