सरकारी वैकेंसी 2021 में इस समय, आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी2 परीक्षा होने वाली है जबकि यूजीसी नेट, सीटेट परीक्षा चलने के साथ साथ क्लैट रजिस्ट्रेशन भी चल रहा है। दूसरी तरफ हाल ही में SSC GD Constable Answer Key 2021, RPSC Rajasthan Police SI Result और UPSC CDS I Result घोषित किए जा चुके हैं।
Sarkari Naukri Result LIVE: Check all Latest Jobs Notification, Result, Answer Key here
Latest Sarkari Naukri की बात करें, तो XAT admit card जारी हो चुका है और यह परीक्षा भी जल्द होने वाली है, इसके अलावा JEE Main 2022 तारीखों और UP Police SI Result, Cut-off का भी एलान होने वाला है। आज की वैकेंसी या आज की नई भर्ती देखने के लिए ब्लॉग विजिट करते रहें। आज की वैकेंसी की बात करें, तो ESIC Delhi Recruitment चल रही है।
RRB Job Notification | SSC GD Constable Cut Off | RRB Group D Admit Card
एपीएससी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल है।आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से होगी। एससी और एसटी वर्ग को ज्यादा से ज्यादा उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी और एमओबीसी कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट होगी। आवेदन के लिए शुल्क 250 रुपए है। एससी और एसटी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए निर्धारित है।
1- असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.ni.in पर जाएं।
2- Forest Ranger in the Assam Forest Service under Environment & Forests Deptt., Assam पर क्लिक कीजिए।
3- मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन सब्मिट करें।
4- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।