राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार के मंत्रालयों व विभिन्न निभागों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन विभागों में जल्द ही बंपर भर्ती निकलने वाली है। हालांकि अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने राजस्थान पीटेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड आज यानी 23 जुलाई 2022 को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस माह के अंत तक सीटीईटी 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक भी इस माह के अंत तक क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकाल सकता है।
हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते दिन ग्रेड बी DEPR/DSIM Phase 2 का प्रवेश पत्र जारी किया था। साथ ही उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल व फायरमैन के पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और सरकारी नौकरी से जुड़े ताजा अपडेट्स पाना चाहते हैं, तो हमारे इस ब्लॉग पर विजिट करते रहें। यहां आप आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया व रिजल्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हुई है जो 29 जुलाई 2022 तक समाप्त हो जाएगी।