चूंकि यह परीक्षा का माहौल है, ऐसे में कई राज्य बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े नोटिफिकेशन जैसे परीक्षा तिथि, डेट शीट आदि जारी कर रहे हैं। इधर राजस्थान में आरएएस मेंस एग्जाम पर अपडेट आने वाला है जबकि रीट परीक्षा जुलाई में कराए जाने की घोषणा हो चुकी है, जिसके जरिये 60000 से ज्यादा पदों को भरा जा सकता है। इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भी जल्द ग्रुप डी परीक्षा तिथियों की घोषणा करने वाला है।
CTET Result 2022 latest updates। CTET Result 2021 date, marksheet, scorecard details
उम्मीदवार यदि शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें, इस समय दोनों क्षेत्रों के अलावा बैंकिंग सेक्टर में भी जमकर जॉब निकल रही है। एसबीआई, आरबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती, आंगनबाड़ी, पुलिस भर्ती व अन्य भर्तियां भी ट्रेंडिंग में हैं।
Sarkari Naukri Result 2022 latest jobs updates । CTET result date
सीएसआईआर-नेशनल केमिकल लेबोरेटरी (सीएसआईआर-एनसीएल) पुणे ने साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट और प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसआईआर-एनसीएल की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ncl.res.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं।
भारतीय सेना मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) सफाईवाला पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए योग्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2022 है।