SSC GD Constable, SSC MTS Result 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से 12 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए असम राइफल्स, सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ और राइफलमैन के लगभग 25000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित आवेदकों को बुलाया जाएगा।
SSC GD Constable, SSC MTS Result 2021 LIVE: Check here
एसएससी ने पे बैंड -1 (5200-20200 रुपये) + ग्रेड पे 1800 रुपये में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। इसके जरिए करीब 7000 से ज्यादा रिक्तियों को भरा जाना है। SSC की ओर से टियर 1 के टेटेंटिव आंसर की पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब सबको रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में इस परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए भी ब्लॉग पर बने रहें।
जीडी कॉन्स्टेबल इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हुई थी, जो 31 अगस्त 2021 तक चली। कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के लिए परीक्षा अधिसूचना प्रकाशित की है। आयोग ने देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग तारीखों पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी की। जल्द ही आयोग की ओर से अब रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने जुलाई के महीने में एसएससी जीडी के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना के माध्यम से, चयन आयोग जीडी कांस्टेबल के कुल 25271 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इनमें 22424 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। जबकि 2847 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए है।