SSC GD Constable, SSC MTS Result 2021 Date: कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी कांस्टेबल कट ऑफ रिजल्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा कट ऑफ व रिजल्ट जल्द जारी करने वाली है। यह नतीजे ssc official website ssc.nic.in पर जल्द ही घोषित किए जाएंगे। बता दें, जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के जरिये 25271 पद जबकि MTS के पदों पर 7000 पदों को भरा जाएगा।
SSC MTS, SSC GD Constable Result 2021 Live: Check Direct Link, Cut-Off here
SSC GD 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में 16 नवंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के लिए आपत्ति करने का समय भी खत्म हो चुका है अब कभी भी रिजल्ट आ सकते हैं। एसएससी सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है।
SSC MTS, SSC GD Constable Cut-Off, result 2021: Know category wise cut off here
वर्ष 2021 के लिए सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कट ऑफ 75 से 85 अंक रही थी। एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अपेक्षित कट ऑफ 60 से 75 अंक और एसटी उम्मीदवारों के लिए 55 से 65 अंक थी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा की कटऑफ बीते वर्षों के आकंड़ों के आधार पर इस प्रकार हो सकती है।
दिल्ली: 84-88
उत्तर प्रदेश: 84-88
मध्य प्रदेश: 82-86
बिहार: 87-91
राजस्थान: 89-93
महाराष्ट्र: 79-93
गुजरात: 81-85
तमिलनाडु: 80-84
पश्चिम बंगाल: 83-87